*गदयाना में सिद्धों की आराधना हेतु श्री सिद्ध चक्र महा मंडल विधान का शुभारंभ*

ग्राम गदयाना में नायक जैन परिवार द्वारा सिद्धों की आराधना हेतु श्री सिद्ध चक्र महा मंडल विधान नायक सतीश चंद्र जैन, ईo सुभाष चंद्र जैन सरस चंद्र जैन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्रेयांस चंद्र जैन स्टेशन प्रबंधक,संतोष जैन द्वारा श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर गदयाना में घट यात्रा,मंडप शुद्धि,ध्वजारोहण, के साथ पंडित अभिषेक जैन शास्त्री के आचार्यत्व में सानंद प्रारंभ हुआ जिसमें 150 से अधिक इंद्र इंद्राणी भाग ले रहे हैं।
विधान में अध्यक्ष डाक्टर राकेश जैन सिंघई, महामंत्री श्रेयांस जैन कोषाध्यक्ष नीलेंद्र जैन संयोजक अविनाश जैन सिंघई प्रबंधक अनिल जैन ,लाल चंद्र जैन प्रदुम्न जैन सुनील जैन निहाल जैन,पवन जैन, रमेश कुमार जैन,विवेक जैन सहित सभी समाज श्रेष्ठियों का अनूठा योगदान है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




