जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुर

जीवन में धर्मध्यान ही पुण्य का कारण- आचार्य निर्भय सागर जैन अटा मंदिर में सिद्धचक महामण्डल विधान का हुआ शुभारम्भ

ललितपुर। जैन अटामंदिर में वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने कहा हमें अपनी आत्मा को पवित्र बनाना चाहिए जिससे परमात्मा अपनी आत्मा में प्रकट हो सकें। जीवन में विधान ही पुण्य का कारण है। जहां बोलने से धर्म की रक्षा होती हो प्राणियों का उपकार होता हो वहां विना पूछे ही वोलना और जहां आपका का हित नहीं हो वहां मौन ही रहना उचित है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति दूसरों की निंदा आलोचना करता है वह दूसरों की आत्मा रूपी घर को तो साफ कर रहा है लेकिन अपनी आत्मा रूपी घर में सारा कचरा भर रहा है।
जैन अटा मंदिर में वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज के सानिध्य में सिद्धचक महामण्डल विधान में सिद्धों की आराधना करने का पुण्यार्जन वीरचंद विपिन सरार्फ परिवार को हुआ।

विधान के शुभारम्भ पर श्रावक श्राविकाओं ने आयोजन स्थल से घटयात्रा निकली जिसमें महिलाए मंगल कलश लेकर प्रभावना कर रही थी। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह यात्रा विधान स्थल पर पहुंची जहां आचार्य श्री के सानिध्य में विधानाचार्य ब्रहमचारी पारस प्रशम भैया ने सौधर्म इन्द्र नीतू विपिन सराफ, उषा मुकेश बेटिया महायज्ञनायक, राजकुमारी विपुल जैन कुवेर इन्द्र, सुनीता अभय जैन मैनासुन्दरी, राजकुमारी सुरेश सराफ भरत, अंजू रमेश सराफ वाहुवलि, आशा मनोज सराफ ईशान इन्द, राहुल मयक सराफ सानत इन्द्र, प्रीति आशीष सराफ महेन्द्र, प्रीति भरत सराफ ब्रहम इन्द्र के रूप में प्रमुख पात्रों की शुद्धि हुई। विधान का ध्वजारोहण वीरचंद सराफ द्वारा किया मंत्रोच्चार के साथ आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में हुआ। विधान पुर्याजक परिवार ने कार्यकम के प्रारम्भ में आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट करने का पुण्यार्जन किया। इस मौके पर जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टड़या, महामंत्री आकाश जैन, प्रबंधक मनोज जैन बबीना,अजय जैन, सनत खजुरिया, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, अमित सराफ अनीता मोदी, सिलोचना जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button