मोक्ष मार्ग प्रशस्त करती संयम साधना की प्रतीक मयूर पिच्छिका-निर्भयसागर श्रावकों ने व्रत ग्रहण कर आचार्य श्री से ग्रहण की पुरानी पिच्छिका अभिनंदनोदय तीर्थ में प्रभावना पूर्वक हुआ आचार्य श्री ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन

ललितपुर। अभिनंदनोदय तीर्थ पर वैज्ञानिक संत निर्भयसागर महाराज ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में प्रभावना पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें श्रावकों ने संयम व्रत के साथ मुनि संघ की पुरानी पिच्छिका आशीर्वाद के साथ ग्रहण की और नवीन पिच्छिका गुरु चरणों में समर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मध्यान्ह में मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण से हुआ इसके पूर्व में आचार्य श्री के चित्र का अनावरण एवं दीपप्रज्जवलन पुण्यार्जक परिवारों ने किया। आचार्य श्री के पादप्रच्छालन कपूरचंद लागौन एवं विपिन जैन मुम्बई ने किया। आचार्य श्री की संगीतमय पूजन भक्तिपूर्वक श्रद्धालुओं द्वारा की गई जिसमें रोचक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही जो उपस्थित जनसमुदाय द्वारा सराही गई। आचार्य श्री निर्भयसागर महाराज ने पिच्छिका परिवर्तन को संयम का दिवस बताते हुए कहा इसमें जहां श्रावक संयम के व्रत लेकर धर्म एवं संस्कारों से जुडता है और मुनिराज द्वारा तप और त्याग के दौरान उपयोग में लाई गई संयम का प्रतीक पुरानी पिच्छिका ग्रहण करता है। जो श्रावक के लिए यह असीम पुण्य का कारण बनती है। साधू जीवन में पिच्छिका को अभिन्न बताते हुए आचार्य श्री ने कहा यह जीवन को सन्मार्ग में लगाने के लिए माध्यम बनकर मोक्ष के मार्ग को प्रशस्त करती है। श्रावकों ने व्रत संयम ग्रहण करने के उपरान्त भक्तिपूर्वक नवीन पिच्छिका आचार्य को प्रदान की।
मुनि संघ में आचार्य श्री की पुरानी पिच्छिका ग्रहण करने का पुर्याजन ब्रहमचारी प्रमोद जैन आरसीएम आगरा को मिला जबकि संधस्थ मुनि शिवदत्त सागर महाराज, मुनि सुदत्त सागर महाराज, मुनि मूदत्त सागर महाराज, मुनि पदगदत्य सागर महाराज मुनि गुरुवत्त सागर महाराज, मुनि मेघदत सागर महाराज, मुनि वृषभदत्त सागर महाराज, छुल्लक चन्ददत्त सागर महाराज एवं श्रीदत्तसागर महाराज की पुरानी पिच्छिका सविता राहुल जैन छीपीटोला आगरा, विद्या मुकेश लोहिया, रेखा अनिल पंसारी, पदमा अभिनंदन पंसारी, पद्मा गौरव सिंघई, ममता देवेन्द्र जैन, सुमन अशोक जैन खजुरिया को मिला जिसकी अनुमोदना उपस्थित जनसमुदाय ने जयजयकारों से की। संयम महोत्सव में आमंत्रित अतिथियों का दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टड़या, सनत जैन खजुरिया, कैप्टन राजकुमार जैन, प्रबंधक मोदी पंकज जैन, अशोक जैन दैलवारा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आकाश जैन द्वारा किया गया।
कार्यकम में प्रमुख रूप से नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनाली जैन के अतिरिक्त श्रेष्ठी शीलचंद अनौरा अखिलेश गदयाना, राजेन्द्र जैन थनवारा, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, मुन्ना लाल जैन अभिलाषा, सतीश नजा, अजय जेन गगचारी, मनोज जैन बबीना, आनंद जैन भावनगर, सतीश जैन बंटी बजाज, अरविन्द जैन आप्टीकल्स, जितेन्द्र जैन सजल जैन जौली, अमित सराफ, अनीता मोदी, डा० नीलम सराफ़, वीणा जेन, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690




