जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्मललितपुर

पावागिरि जी में भक्तामर महामंडल विधान विश्व शांति महायज्ञ एवं हवन संपन्न। 29 अक्टूबर को सिद्धचक्र महामंडल विधान के शुभारम्भ में निकलेगी भव्य घटयात्रा – विशाल जैन

तालबेहट (ललितपुर) बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में भक्तामर महामंडल विधान विश्वशांति महायज्ञ एवं हवन के साथ चौबीस घंटे के अखंड पाठ का समापन हुआ। सुबह पं. विनोद कुमार जैन शास्त्री के निर्देशन में अतिशयकारी चमत्कारी बाबा मूलनायक भगवान पारसनाथ स्वामी का मस्तिकाभिषेक एवं शांतिधारा, नित्यमय पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। तत्पश्चात भक्तामर महामंडल विधान एवं अखंड पाठ का समापन हुआ। इस मौके पर क्षेत्र प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने कहा कि 29 अक्टूबर से मंगल घटयात्रा के साथ सिद्ध चक्र महामंडल विधान का शुभारम्भ होगा एवं 7 नवंबर से 9 नवंबर तक वार्षिक मेला का भव्य आयोजन किया जायेगा। सायं काल की बेला में महाआरती का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में क्षेत्र प्रबंध समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा, संयुक्त मंत्री विकास भंडारी, उपमंत्री आकाश चौधरी, ऑडीटर पंकज भंडारी एवं अजय जैन, प्रकाश चंद्र जैन, संजय जैन पुणे, धर्णेन्द्र जैन झाँसी, अटल कुमार, रोहित जैन, राजेश कुमार, अरविन्द भंडारी, कपिल मोदी, हितेंद्र कुमार, प्रीतेश पवैया, विकास पवा, सौरभ जैन, अक्षत पवा आदि प्रमुख रहे। अंत में संयुक्त मंत्री विकास भंडारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button