जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डटीकमगढ़धर्म

*24 समोशरण विधान की तीसरे दिन भी राम कथा का हुआ भव्य आयोजन*

टीकमगढ़ शहर के मानस मंच राजेंद्र पार्क में प्रातः 6:00 बजे से श्रीजी का अभिषेक शांति धारा एवं विधान संपन्न हुआ
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि जाप अनुष्ठान के बाद महाराज श्री समोशरण में विराजमान हुए फिर एक शिष्य ने प्रश्न किया कि तीर्थंकर केवली योग निरोग करके ऊंचाइयों पर जाते हैं इस पर मुनि श्री ने विस्तार पूर्वक उत्तर दिया नरेंद्र जनता ने समो शरण में विराजमान महाराज श्री से प्रश्न किया कि घर से सुबह शुद्ध वस्त्र पहनकर पूजा विधान मंदिर जा रहे हो और कोई जीव रास्ते में तड़प रहा हो तो मंदिर जाएं या उसे जीव को बचाने का कार्य करें महाराज श्री ने उत्तर दिया की जैन धर्म तो अहिंसा धर्म है कपड़े अशुद्ध हो जाए तो हो जाने दो मंदिर छूट जाए तो छूट जाने दो पहले जीव को बचाना है
दोपहर ठीक 2:30 बजे से राम कथा का आयोजन किया गया जिसमें 108 सोम्य सागर महामुनि राज 108 जयंत सागर जी महाराज एवं हिंदू समाज के नगर गौरव चौकी वाले बाबा बबलू महाराज मंच पर विराजमान हुए श्री राम कथा में सोम्य सागर महाराज ने कहा कि राम बिना भारत नहीं भारत बिना राम नहीं भारतीय संस्कृति में श्री राम का अनूठा और उच्च स्थान है राम की कथा सुनते हैं तो लगता है कि हम कैसे राम बन पाएंगे , पत्नी का मिलना और अच्छी पत्नी का मिलना पुण्य का उदय होता है उन्होंने राम के जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक समझाया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के.के.श्रीवास्तव एवं पूर्व अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह यादव अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ राम कथा सुनाने आए हजारों की मात्रा में लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने समोशरण मंडप पूरा खचाखच भरा रहा और अंत में समस्त अतिथियों को स्वागत और सम्मान कमेटी के पदाधिकारीयो ने किया
और फिर के.के .श्रीवास्तव एवं अभय प्रताप सिंह यादव ने महाराज श्री और भव्य राम कथा जो सभी समाजों को लाभ दे रही है उसकी बहुत प्रशंसा की और महाराज श्री का आभार व्यक्त किया कि आप जैसे गुरु जो सभी समाज को एक सूत्र में बांधकर चल रहे हैं और एकता का संदेश दे रहे हैं,
———————————
27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से *चक्रवर्ती दिग्विजय यात्रा* निकली जाएगी जिसमें कुबेर द्वारा रत्नों की वर्षा होगी एवं जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button