भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव पर जैन समाज ने मनाया दीपोत्सव श्रद्धापूर्वक चढाया निर्वाण लाडू

ललितपुर। भगवान महावीर स्वामी के 2552 वॉ निर्वाण महोत्सव जैन समाज ने वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भयसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में प्रभावना पूर्वक मनाया। प्रातःकाल जैन मंदिरों में प्रभु अभिषेक शान्तिधारा के उपरान्त निर्वाण लाडू चढाया सायंकाल पूजन अर्चन के उपरान्त अपने घरों में दीपोत्सव मनाया।
इस मौके पर आचार्य श्री निर्भयसागर महाराज ने आज के दिन को उत्सब का पर्व बताते हुए कहा जैन धर्म भगवान महावीर को आज कैवल्य ज्ञान के उपरान्त मोक्ष कल्याणक हुआ, हमें भी अपने जीवन के कल्याणक के लिए प्रयास करते रहना है। उन्होंने जीवन को धर्म से जोडने के सूत्र बताए और श्रावकों को सीख दी। नगर के पार्श्वनाथ जैन अटामंदिर में पुन्यार्जक परिवारों ने आचार्य श्री के मुखारविन्द से शान्तिधारा की और श्रेष्ठीजनों ने निर्वाण लाडू भक्ति पूर्वक चढ़ाए। धर्मसभा में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष सोनाली जैन के अतिरिक्त वाइस चान्सलर आत्मीय यूनिवर्सिटी राजकोट अजय कुमार जैन, इन्चार्ज वाइस चांसलर आईटहीएम बडौदरा विमल कुमार जैन, सिविल जज दमोह उत्कर्ष दिवाकर एवं पलक दिवाकर, हाईकोर्ट अधिवक्ता इन्दौर शुभम जैन ने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया जिन्हें दिगम्बर जैन पंचायत समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आकाश जैन द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडया, शीलचंद अनौरा,अखिलेश गदयाना, सनत जैन खजुरिया, राजेन्द जैन थनवारा, अनिल जैन अंचल, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, मनोज जैन पत्रकार, सतीश नजा, अजय जेन गंगचारी, मनोज जैन बबीना, अशोक दैलवारा, मोदी पंकज जैन पूर्व पार्षद, आनंद जैन भावनगर, सजल जैन जौली, अमित सराफ, अनीता मोदी, डा० नीलम सराफ, वीणा जैन, अंजली सराफ, सिलोचना जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
भगवान महावीर निर्वाण महोत्सब पर नगर के जैन मंदिरों के अतिरिक्त देवोदय तीर्थ देवगढ़, सतोदय तीर्थ सेरोन, शान्तोदय तीर्थ चाँदपुर, पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र बालाबेहट में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर निर्वाण लाडू चढ़ाया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690