*24 समोशरण महामंडल विधान एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन*

टीकमगढ़ शहर के मानस मंच राजेंद्र पार्क पर 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 24 समोशरण महामंडल विधान , विश्व शांति महायज्ञ एवं 24 से 27 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसकी घट यात्रा का शुभारंभ आज 23 अक्टूबर को शहर के हृदयस्थली 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर से दोपहर 12:00 बजे निकल जाएगी जो
*- बाजार जैन मंदिर से प्रारंभ होकर
* लक्ष्मी टॉकीज- सुभाष बुक डिपो- स्टेट बैंक- पपौरा चौराहा- कटरा बाजार- जवाहर चौक- लुकमान चौराहा- मिश्रा चौराहा सिंधी धर्मशाला- कोतवाली- मानस मंच राजेंद्र पार्क पर समापन होगी
* धर्म प्रभावना समिति अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया इस घट यात्रा महोत्सव में 37 या 109 श्रीजी साथ में चलेंगे
*सभी इंद्र इंद्राणी अपनी पूर्ण ड्रेस में यात्रा में सम्मिलित होंगें।* साथ में मुनि 108 सोम्य सागर महामुनि राज एवं जैयंत सागर महामुनि घट यात्रा में शामिल रहेंगे
एक विशाल और अनूठा दृश्य देखने को मिलेगा। और एकता का संदेश दिया जाएगा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690