जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

*अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया*

नवागढ़ अतिशय क्षेत्र नवागढ़ जी में भगवान महावीर स्वामी जी का निर्वाण महोत्सव बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के ब्रह्मचारी विद्वान जय निशांत शास्त्री जी के सानिध्य में, बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया
* धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि
इस अवसर पर अध्यक्ष सनत कुमार जी एडवोकेट महामंत्री वीरचंद्र जी, इंद्र कुमार जी, मंत्री अशोक कुमार जैन,उपाध्यक्ष कपूर चंद्र , राकेश कुमार जी आनंदी लाल जैन , सुरेंद्र जी, आदि के साथ पंडित मनीष जैन संजू टीकमगढ़, पंडित अजीत शास्त्री बड़ागांव, पंडित सोमचंद मैनवार, पंडित कैलाश चंद्र अंकित जैन सोजना, विकास जैन नेकोरा, पंडित रवि जैन सहित अनेक शास्त्री और विद्वान उपस्थित रहे * जनता जी ने बताया कि इस अवसर पर
भगवान अरनाथ जी का अभिषेक, शांतिधारा एवं विधान पूजन अत्यंत भावपूर्ण वातावरण में संगीत के साथ संपन्न हुआ। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई।
मुख्य लाडू का सौभाग्य पुष्प परिवार टीकमगढ़, आनंदीलाल जैन, राकेश कुमार जैन, प्रशांत कुमार बच्चू, कपूर चंद जी ढूंढा, तेजाराम जी पठया अशोक कुमार जी को प्राप्त हुआ।
ब्रह्मचारी विद्वान . जय निशांत जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि भगवान महावीर स्वामी जी का जीवन मानवता, करुणा और आत्मसंयम का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने बताया कि यदि हम भगवान महावीर जी के सिद्धांतों — अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह — को अपने जीवन में अपनाएं, तो समाज में शांति, सद्भाव और आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भगवान महावीर जी के आदर्शों को केवल सुनने तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें व्यवहार में उतारें ताकि जीवन सार्थक बन सके।
वीरचंद्र जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वामी का जीवन केवल एक धार्मिक प्रेरणा नहीं, बल्कि एक आदर्श जीवन की दिशा है। उन्होंने कहा कि आज के युग में जब मनुष्य भौतिक सुखों की दौड़ में उलझ गया है, तब महावीर स्वामी के त्याग, तप और संयम का मार्ग ही सच्चे सुख और शांति की प्राप्ति करा सकता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे धर्म, अहिंसा और सत्य के मार्ग पर दृढ़ता से चलें और समाज में सदाचार का प्रसार करें।

कार्यक्रम के अंत में इंद्र कुमार जी ने सभी आगंतुकों, समाजजनों एवं सहयोगियों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और सद्भावना के माध्यम होते हैं। उन्होंने सभी को इस पवित्र अवसर पर धर्म की भावना के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जब तक समाज धर्म में एकजुट रहेगा, तब तक क्षेत्र की पवित्रता और गरिमा निरंतर बढ़ती रहेगी। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में पुरुष माताएं बहने सम्मिलित रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button