*सिद्ध चक्र महामंडल विधान में सिद्धों की हो रही आराधना*

टीकमगढ़ शहर के हृदय स्थली 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर जी में 10 दिवसिय सिद्ध चक्र महामंडल विधान चल रहा है जो दिनांक 5 .10.25 से 14.10 .25 तक चलेगा
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन प्रात 6:00 बजे से श्री जी का अभिषेक, शांति धारा, पूजन और विधान होता है जिसमें श्रमण मुनि 108 सोम्य सागर जी महाराज एवं 108 जयंत सागर जी महाराज के प्रवचन का लाभ मिलता है इसी सिद्ध चक्र महामंडल विधान में सोम्य सागर जी महाराज , आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज एवं 105 ज्ञानमती माताजी का दीक्षा दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ के मनाया गया
ji
प्रतिष्ठाचार्य विद्वान जय निशांत शास्त्री एवं संजू शास्त्री ने दीक्षा दिवस पर जिन्होंने 50 दिन पूजन करने का नियम लिया उसे द्रव सामग्री समर्पित करने का सौभाग्य दिया गया इस विधान में लगभग 340 इंद्र इंद्राणी पूजन में बैठे हुए हैं एवं सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जन प्रवचन का लाभ ले रहे हैं
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690