*अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल का स्मरण प्रेरणादायक: दशरथभाई पारीख* -पटेल जयंती पर आज देशभर में कई कार्यक्रम

इंदौर (30 अक्टूबर 25)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती सिर्फ एक वर्षगांठ नहीं, बल्कि उस महान आत्मा का स्मरण है, जिसने अटूट इच्छा शक्ति और दूरदर्शिता से अखंड भारत का निर्माण किया। हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं। यही कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को उनकी जयंती पर संगठन देशभर कई कार्यक्रम आयोजित करेगा।
यह बात सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दशरथभाई पारीख ने युवाओं के नाम अपने संदेश में कही। पारीख ने कहा कि सरदार पटेल ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना से 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर भारत को मजबूत राष्ट्र बनाया। पारीख ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समृद्ध, शक्तिशाली और वैभवशाली भारत के लिए सरदार पटेल के आदर्श अपनाकर उनके पदचिन्हों पर चले। उन्होंने बताया कि भारतीय एकता अभियान के तहत यमुना घाट से कन्याकुमारी तक जल संग्रहण और एकता यात्राओं के जरिए उनके आदर्शों को जीवंत किया जा रहा है।
*विविधता में ही हमारी शक्ति*- संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्पेश भाई पारीख ने कहा कि केवाड़िया में खड़ी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, न केवल उनकी भव्य स्मृति है, बल्कि एकता का प्रतीक भी है जो हमें सिखाती है कि विविधता में ही हमारी शक्ति निहित है।
*पटेल स्मृति में कार्यक्रम*- सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रणवीरसिंह होरा ने बताया कि सरदार पटेल कि स्मृति में पूरे वर्ष युवाओं के लिए रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी।
सादर
(रणवीर सिंह होरा)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




