*भोपाल रेलवे स्टेशन पर सतर्कता और तत्परता से महिला की जान बचाई गई RPF और ट्रेन स्टाफ की सराहना*

भोपाल l _मध्यप्रदेश भोपाल से हमसफर एक्सप्रेस में महिला यात्री की जान बचाने वाले ट्रेन मैनेजर रोमेश चौबे को साधुवाद
_
भोपाल। आज 08 मई 2025 को भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बाल बाल बची, जब हमसफर एक्सप्रेस (20481) जैसे ही प्लेटफॉर्म से रवाना हुई, तभी एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हुए फिसल गई।
महिला के हाथ में एक सूटकेस था और वह असंतुलित होकर गिरने लगी।
इस गंभीर स्थिति को समय रहते ट्रेन मैनेजर रोमेश चौबे ने देख लिया और उन्होंने तत्काल प्रेशर ड्रॉप कर ट्रेन को रोका।
इस त्वरित कार्रवाई के चलते ट्रेन रुक गई और RPF स्टाफ ने तुरंत पहुंचकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस सूझबूझ और मानवीय संवेदना के चलते एक अनमोल जान बच गई।
हमसफर एक्सप्रेस भोपाल से इटारसी के लिए रवाना हो रही थी, और इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रेलवे स्टाफ की सतर्कता यात्रियों की सुरक्षा में कितना बड़ा योगदान देती है।
ट्रेन मैनेजर रोमेश चौबे को इस साहसी और जिम्मेदार कदम के लिए यात्रियों और रेलवे प्रशासन की ओर से साधुवाद और सराहना मिल रही है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand