उत्तर प्रदेशपर्वमडावराललितपुर

*बैंक के कर्मचारियों ने शाम चार बजे तक ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं देने के बाद खेली होली* *एसबीआई बैंक परिसर मड़ावरा में होली की छटा बिखरी*

मड़ावरा-ललितपुर।
सोमवार को ग्राहकों सेवाएं देने के बाद भारतीय स्टेट बैंक परिसर में होली की छटा बिखरी। बैंकों के कर्मचारियों ने सुबह से शाम चार बजे तक ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं दीं। जिसके बाद कर्मचारी होली के मूड में आ गए। बैंक के परिसर में रंग अबीर गुलाल जमकर उड़ा। कर्मचारी होली के रंग में सराबोर हो उठे। बैंक कर्मचारियों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। बैंक के साथ ही कई सरकारी दफ्तरों में भी होली की मस्ती छा गई। होली है…की गूंज के बीच कर्मचारियों ने जमकर गुलाल उड़ाया। मिठाई, गुझिया आदि का लुत्फ लिया। कार्यालयों के प्रमुखों, अधिकारियों एवं कर्मचारी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, ग्राहकों स्थानीय सम्भ्रांत नागरिकों, सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।

*विज्ञापन*
इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक मड़ावरा शाखा प्रबंधक संतोष सिंह, फील्ड ऑफिसर प्रशांत कुमार कैश ऑफिसर हेमन्त बिजौलिया, प्रवीण कुमार कस्टुमर ऑफिसर, किरन कुमार, अरविन्द सिंह तोमर मोनू राजा, राघवेन्द्र, नीरज गार्ड, अरविंद, राजकुमार, कृष्ण कुमार, अवधेश तिवारी, मानसिंह आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button