उत्तर प्रदेशझांसीपर्वसामाजिक संगठन

*राष्ट्रीय कार्यालय पर मनी होली*

*राष्ट्रीय कार्यालय पर मनी होली*

*भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा भारत के तत्वावधान में 14 मार्च को प्रेम और सौहार्द का प्रतीक ” होलिका उत्सव पर्व” पर भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य संरक्षक/संयोजक मा. राजेन्द्र खरे जी, के कार्यालय पर पुष्प वर्षा कर मनाई होली जिसमें संस्था के प्रदेशाध्यक्ष मा. जगदीश प्रसाद घारू जी,के कुशल नेतृत्व में संस्था के मुख्य संरक्षक/संयोजक मा. राजेन्द्र खरे जी,का फूलमालाओं से स्वागत किया साथ ही संस्था के जिलाध्यक्ष श्री सोनू पारोचे जी, ने संस्था के प्रदेशाध्यक्ष मा. जगदीश प्रसाद घारू जी, को फूल माला पहनाकर स्वागत किया साथ में कुशल नीति कार संस्था के मण्डल उपाध्यक्ष मा.सचिन वाल्मीकि ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का प्रतीक होलिका उत्सव पर्व है, जिसे बड़े शांतिपूर्वक तरीके से हर्ष के साथ मानना चाहिए और का कि आने वाले आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी, ने हमे शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षित किया और राजनितिक में हमे भागीदारी दिलाए और हमें अपना अधिकार दिलाया हमें अपने बाबा साहेब कि महारैली बड़े ही हर्ष के साथ भव्य जयंती और महारैली निकालना चाहिए जिसमे हर घर में एक अच्छा संदेश जाए एवं , जिलाध्यक्ष श्री सोनू पारोचे जी, अपने वक्तत्व में कहा कि सर्व प्रथम हमे परमिशन के साथ जिला का गठन करना होगा जिसमें सभी पदा अधिकारीयों को अपना अपना दत्त मिल सके जिसमें समस्त पदा अधिकारी अपना दत्त बखूबी निभा सके ताकी हमारी संस्था द्वारा निरंतर बाबा साहेब कि भीम यात्रा सफलतापूर्वक निकाल सके इस अवसर पर श्री मुकेश राय बगगन जी, श्री ओमकुमार जी, श्री सोनू पवार जी, श्री दीपक महरौलीय जी, सहित मौजूद रहे*

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button