बुन्देलखण्ड विकास सेना का 34 वां होली मिलन समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया प्रदेश के राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने बु. वि. सेना के पारम्परिक कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की घंटो फाग , गुलाल ,डांस और मस्ती का दौर चला संगीत की धुन पर थिरके लोग

ललितपुर । बुन्देलखण्ड विकास सेना तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति भाईचारा , उत्साह उमंग और बुन्देली लोक संस्कृति को संजोने वाला 34 वां रंगारंग कार्यक्रम स्थानीय कम्पनी बाग में मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ. प्र. शासन के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी , पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य , सदर विधायक रामरतन कुशवाहा , जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बु. वि. सेना के इस पारम्परिक कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशन्सा की । प्रदेश के राज्यमंत्री मन्नू कोरी और प्रदीप जैन आदित्य ने संगीत की धुनों पर जमकर ठुमके लगाये ।
प्रदेश के राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने कहा कि बु. वि. सेना द्वारा अनेक वर्षों से आयोजित करने वाले ऐसे कार्यक्रम हमारी बुन्देली संस्कृति को प्रोत्साहित करते रहते है ।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि ललितपुर में बु.वि. सेना का मनाया जाने वाला आयोजन पूरे बुन्देलखण्ड में अभूतपूर्व है ।
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने भी होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोगों में प्रेम और सद्भाव बढ़ाते हैं ।
उक्त अवसर पर लोक संस्कृति से ओत- प्रोत लोक कला सोसाइटी नृत्य मण्डली ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया ।
इस मौके पर फ्रेन्ड्स ऑकेस्टा के कलाकारों ने सुमधुर , मस्ती और तरंग के गीतों के माध्यम से जमकर तालियां बटोरी ।
इस दौरान बुन्देली फाग , अबीर , गुलाल , डांस मस्ती के माध्यम लोगों ने थिरकते हुए जमकर लुत्फ उठाया । तत्पश्चात बुन्देली पारम्परिक पकवान और लजीज भोजन ने लोगों को चटखारे लेने मजबूर कर दिया ।
इस दौरान लकी ड्रा के माध्यम से जनता को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर ललितपुर के तमाम गणमान्य नागरिक जिनमें सर्व श्री राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी , पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य , सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन , सदर सी० ओ० अभय नारायण राय, प्रदीप चौबे , जगदीश लोधी , महेन्द्र मयूर , अनिल बबड़ी, अनिल अंचल , वी० के० सरदार, शशि परमार , संजना सिंह , सुदेश नायक, निखिल तिवारी, चन्द्रशेखर पंथ , अशोक पंथ , राकेश तिवारी, डॉ आलोक जैन सिद्धी , डॉ रोहित सुडेले , महेन्द्र यादव, अजय पटैरिया , अनिल पटैरिया, सिद्धार्थ शर्मा , रामकिशोर मुखिया , अमर विश्वकर्मा, रामू कुशवाहा, सरदार मंजीतसिंह , महेश नामदेव , प्रशांत शुक्ला, बाबा काशीराम साहू , संतोष शर्मा, रविन्द्र दिवाकर , राजेश यादव, सनी गुप्ता, जसपाल बंटी सरदार , विजय जैन कल्लू पत्रकार , सुनील सैनी, संजय अवस्थी, प्रकाश झा , हरगोविंद कुशवाहा, राहुल पटेल , धीरज कुशवाहा , अमित सोनी, अजित भारती , परवेज पठान, सुनील कुशवाहा, मौसम सेन, कृष्ण बिहारी उपाध्याय , संजय पाठक, केके सोनी , प्रशांत दुबे, सौरभ गौस्वामी, सौरभ यादव, चंद्रशेखर राठौर , सन्मति सर्राफ, रविन्द्र अलया , प्रेमशंकर गुप्ता, , विजय गोस्वामी, महेन्द्र अग्निहोत्री , गोपी डोडवानी, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा , विजय जैन पालीवाले , राजेन्द्र गुप्ता , अमित प्रिय जैन, मनोज शर्मा, स्वदेश नायक, बृजमोहन संज्ञा, विजय जैन, अरमान कुरेशी एड०, उदित रावत, राजमल बरया , संतोष चौबे, दिनेश गोस्वामी एड० , सुनील अग्रवाल, देवी सिंह मामा, मुकेश बाबा, रवि झा, बबलू चंदेल, पुष्पेन्द्र शर्मा, आत्माराम रिछारिया, संजीव जैन , लक्ष्मीनारायण झा, मोनू अग्रवाल, दीपक पटवारी, अजय साहू, बृजेन्द्र कुशवाहा, रामसिंह, पहाड़सिंह , मनोज कलपुर्जे, राजीव सुडेले बबली, कन्हैया नामदेव, रवि चौहान, लाखन स्वामी, आर०के० तोमर, परवेज पठान, शत्रुघ्न यादव , संजय शर्मा , आयुष सैनी लकी, राजकुमार कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा ,अमर सिंह बुन्देला , सनी गुप्ता , सोनू पाठक, सुदेश सोनी , महेश नामदेव , अखिलेश शांडिल, रविन्द्र पाठक ,अजय पहलवान , शुभम देवलिया, फूल चन्द्र रजक , रमाशंकर शर्मा, आदित्य प्रकाश सोनी , दीपक जैन , मनोज पंचम , पुष्पेन्द्र शर्मा, जगदीश नेता, संजीव चौरसिया , दीपक पटवारी, अंकित यादव , राघव तथा लोक कला सोसायटी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम फ्रेंड्स ऑकेस्ट्रा अन्य सामाजिक संगठन के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शानदार संचालन बृजमोहन संज्ञा ने किया तथा आभार बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने व्यक्त किया ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand