रंजना देवी पब्लिक स्कूल: एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बच्चों ने मनाई होली गुलाल और फूलों से मनाई होली,फूलों से सजाई सुंदर रंगोली,लिखा हैप्पी होली

ललितपुर। रंगों का त्यौहार होली बच्चों ने उत्साह से मनाया। इसे लेकर चहुंओर उल्लास का माहौल है। हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है। विकासखंड महरौनी के रंजना देवी पब्लिक स्कूल डोंगरा खुर्द के बच्चों ने होली के अवकाश के लिए विद्यालय बंद होने से पूर्व गुरुवार को हर्षोल्लास पूर्वक होली मनाई। इस अवसर पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। जहां बच्चों ने शिक्षकों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद ग्रहण किया वहीं बच्चों ने आपस में खूब गुलाल लगाई और आपस में गले मिलकर सभी ने आपस में शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने फूलों से भी खूब होली मनाई। बच्चों ने खूब अबीर-गुलाल लगाकर रंगों के इस प्यारे पर्व पर जीवन में हमेशा रंगों की तरह जीवन को रंगीन, खुशी और हर्ष से परिपूर्ण करने के लिए शिक्षित होने का संदेश दिया। बच्चों ने फूलों की सुंदर सुंदर रंगोली बनाई तथा फूलों से ही लिखा हैप्पी होली। होली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। विद्यालय स्टाफ और बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस अवसर पर संस्थापक/प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह’प्रिइन्द्र’ ने बच्चों को बताया कि यह पर्व हमें भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर होलिका दहन में अपनी बुराइयों के दहन करने का संकल्प लें। होली पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर यह पर्व मनाया जाता है। इंचार्ज प्रधानाचार्य रविशंकर कुशवाहा ने कहा कि होली मेल मिलाप का त्योहार है। इसमें सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। सहायक अध्यापक मुन्नालाल ने कहा कि केमिकल रंगों से होली न खेलें, इसके लिए हर्बल रंगों, गुलाल का प्रयोग करें। आंखों आदि का ध्यान रखें।इस दौरान संरक्षक राजा सिंह,संस्थापक/प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह’प्रिइन्द्र’इंचार्ज प्रधानाचार्य रविशंकर कुशवाहा, सहायक अध्यापिका दीपा राजपूत,सहायक अध्यापक मुन्नालाल,भूपेन्द्र कुमार झां,भूपेन्द्र नामदेव,राजतिलक सिंह,धर्मवीर रैकवार,पूर्व छात्राएं संध्या यादव,शिवानी राजा,सुदामा कुशवाहा,तेजकुंवर सेन,गनेशी कुशवाहा,राजेन्द्र सिंह के अलावा विद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित रही।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand