“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत ‘बंधन स्वच्छता का’ कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं ने पुलिसकर्मियों व सफाई मित्रों को बांधी राखी,

महरौनी,ललितपुर-
शासन द्वारा 2 से 15 अगस्त तक संचालित “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत प्राचीन कन्या इंगलिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय, महरौनी में ‘बंधन स्वच्छता का’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत महरौनी की अधिशासी अधिकारी कु. साक्षी साहू ने छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार को सूखे व गीले कचरे के पृथक्करण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक, कागज आदि को नीले डस्टबिन में व गीला कचरा जैसे सब्जी-फलों के छिलके आदि को हरे डस्टबिन में अलग-अलग रखें और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन में पृथक करें, जिससे महरौनी स्वच्छ व सुंदर बना रहे।
इसके पश्चात छात्राओं ने पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मियों को राखी बांधकर सम्मानित किया।
छात्राओं द्वारा रिसाइकिल सामग्री से बनाई गई सुंदर राखियां पर्यावरणीय जागरूकता का प्रतीक बनीं। पुलिस व सफाई कर्मियों को तिलक कर राखी बांधी गई व मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में श्रीमती अर्पिता पटैरिया, ममता देवी, अविरल पांडेय, सपना जैन, मंजू सिंह, महेन्द्र चौहान, सरोज, अनीता, जनक झां आदि उपस्थित रहे। नगर पंचायत से शादिक खां, अजेन्द्र सिंह, रवि सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690