हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत मिलिट्री कैंट माताटीला में जवानों के कलाई पर बांधी राखी

आज दिनांक 07.08.2025 को आज दिनांक 07.08.2025 को *हर घर तिरंगा अभियान 2025* के अंतर्गत मिलिट्री कैंट माताटीला तालबेहट में अपर जिला अधिकारी ललितपुर श्री अंकुर श्रीवास्तव (वित्त एवं राजस्व)एवं श्री ओमप्रकाश,जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा एवं महिला कार्मिकों श्रीमती अंजना वर्मा, प्रधानाचार्या रा.बा.इ.का. तालबेहट,श्रीमती आरती सिंह आपदा विशेषज्ञ, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर
द्वारा मा.ब्रिगेडियर श्री बीबी मिश्रा,कर्नल श्री पवन कुमार, रवि इंदर सिंह, एम के चंदन एवं लेफ्टिनेंट कर्नल श्री शुभम त्रिपाठी,आर एस सिलेंपर, अजय, गौतम, सहित 20 सरदार साहिबान 125 जवानों भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनका आभार व्यक्त किया गया उन्हें रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
साथ ही अपर जिला अधिकारी श्री अंकुर श्रीवास्तव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओम प्रकाश के नेतृत्व में राजकीय बालिका इण्टर कालेज ललितपुर,तालबेहट, महरौनी, राजकीय इण्टर कालेज जखौरा,श्री दिगम्बर जैन सुधा सागर क.इ.का.ललितपुर, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर, राजकीय हाई स्कूल दावनी विद्यालयों द्वारा छात्राओं की ओर से भेजे गये लगभग 4000 आभार पत्र एवं राखियों की पेटियां अन्य सैनिक भाइयों के लिए उन्हें प्रदान की गयी।
सेना के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा अत्यधिक प्रसन्नता के साथ सभी का स्वागत किया गया तथा छात्राओं को सप्रेम मिष्ठान एवं उपहार भेंट किए गए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अंकुर श्रीवास्तव उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पारुल श्रीवास्तव एवं बेटी अनन्या श्रीवास्तव एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट की छात्राएं उपस्थिति रही।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690