*छात्राओं ने सेना के साथ मनाया रक्षाबंधन* *शूरवीरों की कलाई पर राखी बांधकर देश सेवा का लिया संकल्प*

ललितपुर। गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत 373 आरटी ब्रिगेड तालबेहट मिलिट्री कैंप पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर बी.बी. मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी सहित मिलिट्री अफसरों और सेना के जवानों के साथ छात्राओं ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया, कार्यक्रम में छात्राओं और अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की पुत्री अनन्या श्रीवास्तव ने सेना अफसरों और सैनिकों को चंदन तिलक लगाकर राखी बांधी और देश सेवा के लिए आभार पत्र के माध्यम से उनका आभार व्यक्त किया। देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में सभी ने सेना के शौर्य को सराहा और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। सेना अफसरों ने भी बच्चियों के इस उपहार को पूरे मन से स्वीकार किया और उन्हें भी भारतमाता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट कर्नल आईपीएस चहल, स्टेशन स्टाफ आफिसर कर्नल पवन, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके चंदन, कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल शुभम त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट कर्नल रवि, लेफ्टिनेंट कर्नल अजय, लेफ्टिनेंट गौतम के साथ भी सूबेदार एवं 125 जवान उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690