जयंतीधर्मपर्वमहरौनीललितपुर

महरौनी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा नगर, श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत,

महरौनी, ललितपुर-
भगवान हनुमान प्राकट्य दिवस के अवसर पर नगर में बड़े उत्साह और जोश के साथ नगर मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसका नगर वासियों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। हनुमान जी महाराज की आरती उतार कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कस्बा महरौनी में प्रातः काल से ही पूरे नगर मे सीताराम की धुन गुंजायमान होने लगी। कस्बा के सभी हनुमान मंदिरों में भगवान हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की। कस्बा के बालाजी मंदिर, किले के हनुमान जी मंदिर, बगिया बाले हनुमान मंदिर, बैदपुर सरकार आदि अनेक हनुमान मंदिरों में भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गयी। प्रातः काल से ही सुन्दर काण्ड पाठ व हनुमान चालीसा पढ़ी गई। नगर में जगह–जगह ध्वजा पताका और बैनर-होडिंग लगाए गये।शाम 5 बजे कस्बा के किले के हनुमान जी मंदिर, बाला जी मंदिर व कस्वा के पुराना सौजना रोड से एक विशाल भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें वाहनों पर भगवान के चित्र, अखाड़ा व भजन कीर्तन की मण्डली आगे चल रही थी। शोभायात्रा में भगवान राम , भगवान हनुमान एवं राम दरबार की भव्य मूर्तियां आकर्षक का केंद्र रही ।डीजे पर भक्तिमय गीतों की धुन पर नव युवक थिरकते चल रहे थे। वहीं भक्त जय श्री राम के गगन भेदी नारे लगाते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा में नव युवक अखाड़ा में अपने कर्तव दिखा रहे थे। शोभायात्रा राम लीला मैदान, मण्डी रोड, ललितपुर रोड , इन्दिरा चौराहा मुख्य बाजार गांधीचौक बाजार से होती हुई मंदिरों में पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। भगवान की आरती उतारकर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया,नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम दुष्यंत बडौनिया, समाजसेवी नितिन सिंघई राजू , बगिया वाले हनुमान समिति ,श्री राम कीर्तन मंडली सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने मिष्ठान एवं जल वितरण कर स्वागत किया।

आयोजन को सफल बनाने में समस्त नगर वासियों व क्षेत्रबासियो का सराहनीय सहयोग रहा।
किन्नरों द्वारा जुलूस पर की गयी जेसीबी से पुष्प वर्षा, नगर के किन्नर समुदाय की प्रमुख चांदनी किन्नर व उनके साथियों द्वारा हनुमान जयंती के जुलूस व भगवान के चित्रों पर बड़े भाव से जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा की गयी।जिसकी दर्शकों ने भूरी भूरी प्रसंशा की।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button