
नाराहट : जनपद ललितपुर के ग्राम गौना में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर गौना से अमझरा सरकार तक बाइक रैली निकाली गई है। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर ग्राम गौना में धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा गौना से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री अमझरा हनुमान जी सरकार तक बाइक रैली का आयोजन किया गया है ।
इस अवसर पर जीतू समाधियां, पिंकू समाधियां, सोनू पटैरिया, आदित्य राजा, नारायण सिंह, रमन राजा, राणा राजा, सोनू राजा, राज राजा, टिंकू राजा, दीपू राजा डोंगरा, गिन्नी राजा, दीपेन्द्र राजा, मोनू समाधियां, राहुल घोष, रवि राजा, कृष्ण गोपाल सिंह, अज्जू राजा, जीतू राजा उमरी, जीवाजी राजा, भैया राजा आदि मौजूद रहे हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand