जयंतीधर्मपर्वमडावराललितपुर

धूमधाम से मनाया गया अनंत बलवंत श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव

मड़ावरा : कस्बा मड़ावरा के श्री शाला जी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व । कस्बे के श्री शाला जी मंदिर स्थित श्री संकटमोचन दक्षिणमुखी बालाजी सरकार का जन्मोत्सव विधिवत मंत्रोच्चार के साथ मनाया गया है । सर्वप्रथम प्रातः काल में सुबह 9 बजे से श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। दोपहर 12 बजे मंदिर के प्रधान पुजारी पं रामबाबू तिवारी गुड्डू महाराज एवं पुजारी पं रामजी तिवारी द्वारा श्री संकटमोचन दक्षिणमुखी बालाजी सरकार का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ जन्मोत्सव एवं हवन पूजन संपन्न कराया गया है । मंदिर पुजारी पं रामबाबू तिवारी गुड्डू महाराज ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म दिवस मनाते हैं। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को हुआ है। हनुमान जी को पवनसुत, पवन कुमार, महावीर, बजरंगबली, संकट मोचन व मारुति आदि नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से रोग, कष्ट व भय दूर होते हैं और संकटों से रक्षा होती है।

इस अवसर पर पं रामबाबू तिवारी गुड्डू महाराज, पं लखन तिवारी चौमऊ, पं रामकिशोर तिवारी, पं अखिलेश बशिष्ठ, पं रामजी तिवारी, गौरीशंकर तिवारी, रमाशंकर तिवारी,लखन तिवारी , भरत तिवारी, मिथलेश बागवान, घप्पू सिंह, हरवंश सिंह, एड भरत सिंह, मूरत सिंह, प्रमोद सिंह , महेंद्र सोनी, हुकुम नायक, दिलीप सिंह, राजेश सिंह, हरि सिंह, अंश शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, झगडू, जयराम झा, विन्दे यादव, रामेश्वर सिंह, डल्लू सोनी, राजनारायन सोनी, आदि सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी बंधु मौजूद रहे हैं ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button