
गढ़ौली कला में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु बजरंगबली की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
श्री श्री 1008 गढ़ी हनुमान मंदिर से ध्वजा यात्रा की शुरुआत हुई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाथों में ध्वज लेकर जय बजरंगबली के जयकारे लगाए। यात्रा ग्राम के विभिन्न मार्गों से होते हुए संकट मोचन मंदिर और पूरे ग्राम पंचायत तक पहुंची।
मंदिर में विधिवत आरती और पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मान्यता है कि हनुमान जयंती पर की गई आराधना से अष्ट सिद्धि और नव निधियों का आशीर्वाद मिलता है। इसी आस्था के साथ भक्तों ने उत्साह से यात्रा में हिस्सा लिया।
गढ़ौली कला में हनुमान जयंती पर निकली भव्य ध्वजा यात्रा:जय बजरंगबली के जयकारों के साथ किया ग्राम भ्रमण, भक्तिमय रहा माहौल
गढ़ौली कला में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु बजरंगबली की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
श्री श्री 1008 गढ़ी हनुमान मंदिर से ध्वजा यात्रा की शुरुआत हुई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाथों में ध्वज लेकर जय बजरंगबली के जयकारे लगाए। यात्रा ग्राम के विभिन्न मार्गों से होते हुए संकट मोचन मंदिर और पूरे ग्राम पंचायत तक पहुंची।
मंदिर में विधिवत आरती और पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मान्यता है कि हनुमान जयंती पर की गई आराधना से अष्ट सिद्धि और नव निधियों का आशीर्वाद मिलता है। इसी आस्था के साथ भक्तों ने उत्साह से यात्रा में हिस्सा लिया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand