भारतीय शिक्षक मण्डल द्वारा व्यास पूजन कार्यक्रम हुआ आयोजित गुरु बिन जीवन अधूरा – नरेंद्र बुन्देला

तेरईफाटक ललितपुर – भारतीय शिक्षण मण्डल जिला ललितपुर के द्वारा व्यास पूजा कार्यक्रम का आयोजन वीणा वादिनी बालिका इण्टर कॉलेज तेरईफाटक ललितपुर के परिसर में किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी तथा मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह बुंदेला सह जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ललितपुर रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह बुंदेला ने छात्र व छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है क्योंकि हमारे जीवन में जो अन्धकार रहता है उसको प्रकाशवान बनाने में गुरु का मार्गदर्शन आवश्यक होता है । जीवन में गुरु अनेक हो सकते है हमें जहां से भी ज्ञान प्राप्त हो वही हमारा गुरु हो जाता है।
*श्री गुरु पूर्णिमा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं*
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा गुरु से ही प्राप्त होती है। हमें कभी भी गुरु के प्रति अविश्वास का भाव मन में नहीं लाना चाहिए ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश राजपूत,रमा तिवारी उपप्रधानाचार्य, महेंद्र सिंह परिहार, अर्चना राजा, श्रेया तिवारी, सुभद्रा परिहार, रामसजीवन , शिवप्रताप सिंह, समृद्धि तिवारी सहित सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सृष्टि तिवारी ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690