अमृतसर एक्सप्रेस से महिला का पर्स चोरी अज्ञात चोर के खिलाफ जीआरपी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। महाराष्ट्र के मुम्बई शहर अंतर्गत कुर्ला पश्चिम के बी.व्ही.एस. मार्ग, व्ही.बी.नगर की विक्रान्त सोसायटी में रूम नम्बर 602 में रहने वाले शारीक लईक खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गरेज में काम करता है। बताया कि वह विगत 4 दिसम्बर को न्यू दिल्ली से कुर्ला मुम्बई आने के लिए रात करीब 9 बजे न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयी गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी के बोगी नम्बर एम-1, सीट नम्बर 33, 34, 35 व 36 पर अपने परिजनों के साथ सफर शुरू किया। बताया कि अगले दिन 5 दिसम्बर को सुबह 6.42 बजे गाड़ी ललितपुर रेलवे स्टेशन से छूटने के बाद उसकी मां सीट संख्या 33 पर पर्स रखकर बाथरूम करने गयी थी। करीब दस मिनिट बाद जब उसकी मां सीट पर वापस पहुंची तो उसने देखा कि उसका पर्स मौके पर नहीं था। बताया कि किसी अज्ञात चोर ने उसकी मां का पर्स चोरी कर लिया है। बताया कि उसकी मां के पर्स में बीस हजार रुपये की नकदी, करीब तीन ग्राम वजन की सोने की अंगूठी कीमत 20 हजार रुपये, उसका, उसकी मां का और भाईयों का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, दो बाइक आर.सी., चार्जर, दवाईयां करीब 40 हजार रुपये थे। बताया कि 5 दिसम्बर की सुबह करीब 6.42 से 6.52 के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ललितपुर से ट्रेन छूटने के बाद उसकी मां का पर्स चोरी कर लिया गया। जीआरपी पुलिस ने पीडि़त की सूचना पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से मोबाइल फोन चोरी
न्यू टाउन फरीदाबाद निवासी नीलम देवी पत्नी दौलतराम ने जीआरपी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अमृतसर से ललितपुर के लिए ट्रेन संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। महिला ने बताया कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-4 की सीट नं. 9 से उसका एम.आई. कम्पनी का मोबाइल फोन करीब साढ़े चार बजे रेलवे स्टेशन निजामुद्दीन से पहले चोरी हो गया है। जीआरपी पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand