उत्तर प्रदेशजयंतीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमहरौनीललितपुर

तुलसीदास जयंती समारोह में वक्ताओं ने किया विचार-विमर्श, तुलसी दर्शन को बताया कालजयी धरोहर,

महरौनी,ललितपुर–
महरौनी नगर स्थित श्री किले के हनुमान जी मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री रामचरित्र मानस प्रचारणी समिति के तत्वाधान में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सुखनंदन तिवारी ने की।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन, साहित्य और समाज पर पड़े उनके प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने ‘रामचरितमानस’ को भारतीय संस्कृति का प्रकाशस्तंभ बताते हुए कहा कि तुलसीदास का साहित्य आज भी मानवता को दिशा दे रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निम्न वक्ता ने अपने विचार रखे! जिनमे प्रमुख रूप से
पंडित सुखनंदन तिवारी,
बाबूलाल नायक, रामकृष्ण नायक, राममोहन नगायच,
हरिदेव प्रसाद शुक्ल,
रामस्वरूप चतुर्वेदी,
ब्रजभान प्रसाद तिवारी,
महीपाल सिंह, कैलाश नारायण सिसोदिया,
विनोद कुमार मिश्रा,
कैलाश नारायण तिवारी,
वल्लभमुनि पुजारी,
सुरेश कुमार श्रीवास्तव,
रमेशचंद्र वाजपेयी,
फेकू कुशवाहा पेशकार,
रमेश तिवारी, अभय तिवारी सहित अनेक वक्तागण उपस्थित रहे!
कार्यक्रम का संचालन कैलाश नारायण सिसोदिया ने किया तो वहीं कार्यक्रम समन्वय सुभाष जी समाजसेवी एवम पं बाबूलाल नायक ने संयुक्त रूप से सभी का आभार प्रकट किया।
यह आयोजन न केवल तुलसीदास जी के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर बना, बल्कि समाज में आध्यात्मिक जागरूकता का भी माध्यम सिद्ध हुआ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button