श्री रघुनाथ जी दीवान मंदिर में श्री तुलसीदास जयंती श्रद्धापूर्वक संपन्न,

रामचरित मानस मास परायण पाठ के समापन पर तुलसीदास जी के जीवन व कृतित्व पर हुई चर्चा,
महरौनी, ललितपुर-
स्थानीय श्री रघुनाथ जी महाराज दीवान मंदिर में चल रहे रामचरित मानस मास परायण पाठ के समापन अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन, उनकी लेखनी और रामचरित मानस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि रामचरित मानस न केवल एक धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि यह सनातन धर्म का जीवन-मार्ग है जो मानवता, मर्यादा और धर्म की शिक्षा देता है। गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर मंदिर परिसर में भक्ति संगीत, प्रवचन और सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मास परायण पाठ के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहकर धर्मलाभ ले रहे हैं। समापन अवसर पर भी मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं की उपस्थिति से भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री रामेश्वर प्रसाद रिछारिया सहित रजनीश रिछारिया, हरवंश रिछारिया, सुरेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र पालीवाल, हलके सेन, हरीराम कुशवाहा, बालचंद कुशवाहा, भैरो कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, राजू कुशवाहा, प्रखर मिश्रा, शिवम् खरे, कृष्ण स्वरूप पटैरिया, अमन तिवारी, संजय शुक्ला, राजशेखर पांडे, अमित नायक, दिव्यांश खरे धंतू, और कुलदीप खरे एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और सामूहिक आरती के साथ किया गया, आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690