“”तालबेहट मे गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती मनाई गई “”

सुदामा प्रसाद गोस्वामी ने गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाई गई। सभा की अध्यक्षता राधेश्याम मिश्रा जी ने की मुख्य अतिथि के रूप ललितपुर से आए बाबूलाल दुबे जी ने की। सभा की शुरुआत सरस्वती वंदना श्री परम दयाल परम जी मात हंस वाहनी दिव्य ज्योति शारदे ने गा कर की। सभा का संचालन कर रहे श्री विनोद अवस्थी ने बारी-बारी से साहित्यकारों एवं वक्ताओं को आमंत्रित किया, जिन्होंने एक से बड कर एक रचनायें प्रस्तुत की एवं श्रोताओं को आत्ममुग्ध होने पर विवश कर दिया। सभी की रचनाओं में हिन्दू समाज में व्यस्त कुरीति एवं समाज में फैलाए जा जहर से अवगत हो कर उससे बचने का मार्ग रामचरितमानस को आधार बनाने पर जोर दिया। गोष्ठी में बरिष्ठ कवि रामसेवक पाठक हरिकिंकर, बृजबिहारी उपाध्याय, सौभाग्य सिंह तोमर, रामबाबू तिवारी, कलार्पण जिलाध्यक्ष बृजेश शर्मा,राम किशन राजपूत, कृष्ण मूर्ति, रौशन सिंह, बाबूलाल नरवरिया, राजेन्द्र समेले , राजेन्द्र श्रीवास्तव, मदनमोहन नामदेव, मिथिलेश त्रिपाठी,मोहन सोनी,प्रभु दयाल, चुन्नी लाल, राहुल उपाध्याय, रमेश कंचन आदि रहे। आभार सभा की अध्यक्षता कर रहे राधेश्याम मिश्रा ने किया।
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690