ललितपुरसामाजिक संगठन

गिरार क्षेत्र में पूजन के साथ हुआ कम्बल वितरण

ललितपुर। रविवार को अतिशय क्षेत्र गिरारजी में विराजमान 1008 बड़े बाबा श्रीआदिनाथ भगवान के दर्शन अभिषेक एवं शांतिधारा करने का पुण्य लाभ सधर्मी बंधुओं को प्राप्त हुआ। शांतिधारा के बाद कंबल वितरण का कार्यक्रम प्रमोद कुमार, मीना जैन, पवन कुमार, संतोष कुमार सतरवांस के द्वारा हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से अतिशय क्षेत्र गिरारजी कमेटी के अध्यक्ष चक्रेश कुमार एवं ग्राम प्रधान देवी सिंह बुंदेला की उपस्थिति रही। इस दौरान वीरचंद सराफ, नरेंद्र कुमार, चंद्रकुमार साढूमल, राजेश कोटा, अनूप शाहपुर, पवन सतरवांस, संतोष सतरवांस की उपस्थिति में सम्पन्न हुई

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button