उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

कहानी बदलाव की : प्रधानाचार्य के जज्बे ने कॉलेज को शिक्षा के मुख्य केंद्र में किया शामिल ‘जीआईसी ललितपुर के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने दो वर्ष में ही किए अभूतपूर्व बदलाव, छात्रों को मिल रहीं अत्याधुनिक सुविधाएं, शिक्षा के साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल बना कॉलेज’

ललितपुर। मन में कुछ करने का जज्बा और जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही कर दिखाया है राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार ने।
प्रधानाचार्य का पद संभालते ही धर्मेंद्र कुमार द्वारा शिक्षण कार्य के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिले। पिछले एक साल में ही राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर के छात्र प्रदेश स्तर पर बोर्ड परीक्षा में स्थान पाने में सफल हुए।
राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अव्वल है। जनपद से लेकर मण्डल व प्रदेश स्तर पर कॉलेज के छात्र नाम रोशन कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशन में कॉलेज के अन्य अध्यापक भी पूरी लगन व मेहनत से सीमित संसाधन के बावजूद कॉलेज को अव्वल दर्जे पर बनाए हुए हैं। वर्तमान समय में कॉलेज में वह सभी सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश हो रही है जो किसी प्राइवेट कॉलेज में दी जाती हैं।
कॉलेज में 6 से 12 तक के विषय छात्रों को अध्यापकों द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाया जा रहा है।
इसके अलावा साथ ही सुविधाओं की बात करें तो छात्रों को पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगाए गए हैं। साथ ही छह पानी की टंकियां भी बनी हैं। कॉलेज के दोनों तरफ छात्रों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था है। वहीं एक बड़ी लाइब्रेरी बनाई गयी है जिसमें समाचार पत्र, पत्रिकाएं व किताबों का संकलन है जो छात्रों के उपयोगी साबित हो रहा है। साथ ही कंम्प्यूटरों का एक बड़ा कक्ष है जिसमें हर दिन एक अतिरिक्त कक्षा कंप्यूटर से संबंधित संचालित की जा रही है। प्रत्येक कक्ष में विद्यार्थियों के बैठने हेतु टेबिल व कुर्सी की व्यवस्था की गई है और गर्मियों में हवा के लिए प्रत्येक कक्षा में पंखे लगे हुए हैं।
इनके परिश्रम से कॉलेज में छात्रों को बैंड का प्रशिक्षण देकर निपुण बनाया गया। इसी वर्ष गणतंत्र दिवस पर छात्रों द्वारा बैंड द्वारा ही कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही 26 जनवरी को ही कॉलेज की पत्रिका विमोचन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा जिलाधिकारी का बैंड की धुन पर स्वागत किया गया। जो जनपद में सुर्खियां बटोर रहा है। प्रधानाचार्य द्वारा कॉलेज में ईको क्लब,रोड सेफ्टी क्लब,विज्ञान क्लब व
मतदाता जागरूकता क्लब भी बनाए गए हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button