जयंतीमहरौनीललितपुरसामाजिक संगठन

अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में श्री लहरेंन सरकार मन्दिर में सेकड़ो गायों को भोजन कराया,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत लहरेंन सरकार मन्दिर प्रांगण में महामंडलेश्वर नरेंद्रदास की महाराज के कर कमलों से सेकड़ो गायों को भोजन कराकर अम्बेडकर जयंती मनाई गई!
श्री लहरेंन सरकार के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर नरेंद्र दास जी ने बाबा साहेब अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्युलित कर एवम लहरेंन धाम की गोशाला में 335 गायों को हरा चारा एवम दलिया खिलाकर अम्बेडकर जी को याद किया!
इस मौके पर गुड्डू राजा मेंगुआं, विवेक, गुदनवारा सरपंच रविन्द्र सिंह सोलंकी, बलवान सिंह, भूपेंद्र सिंह, धर्म सिंह, सतपाल सिंह बाबू, सेक्रेटरी मुकेश सहित सेकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button