जयंतीझांसीरेलवे कर्मचारी संगठन

*आज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के कार्यालय पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई*

झांसी ! आज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के शाखा कार्यालय शाखा क्रमांक,3 एवं रनिंग शाखा झांसी ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती दीप प्रज्वालित कर पुष्पांजलि अर्पित कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई !

मण्डल मंत्री झांसी अमर सिंह यादव ने बाबा साहिब के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत के महान समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, ओर संविधान निर्माता थे !
यह दिन न केवल उनके जन्मदिवस के रूप में बल्कि सामाजिक न्याय, समान अधिकारों और शिक्षा के प्रति उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर होता है !

उसके बाद रनिंग शाखा के सचिव मुकेश यादव एवं शाखा क्रमांक 3 के शाखा सचिव संजीव द्विवेदी ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहिब के योगदान को याद किया !
उन्होंने संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की !

व प्रीतम सिंह एसएसई/कार्य/लाइन, सत्यनारायण एसएसई/पीवे/लाइन के द्वारा भी बाबा साहिब के बारे में बताया गया !

समारोह में उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य प्रवेश कुमार, गगन यादव, जितेंद्र कुमार, शैलेन्द्र सिंह यादव, कालूराम कुशवाहा, सर्वेश कुमार, शैलेन्द्र पटेल, सुरेंद्र कुमार, गजराज, अकील अहमद, एजाज शरीफ, नरेन्द्र शाक्या, जीवन लाल, करन बुंदेला, हरिराम, भगवान सिंह, विकास, दीपक अहिरवार, आशिप खान, उदय पाल, उमेश पुरोहित, आर एस वर्मा, अखलेश शाहू, आदि मौजूद रहे !

सभा का संचालन शाखा सचिव संजीव द्विवेदी ने किया !
एवं पं.सुनील पुरोहित मण्डल मीडिया प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया !

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button