फाइनल मैच में युवा बजरंग क्रिकेट क्लब मुड़िया टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा
महरौनी क्षेत्र के सैदपुर गांव में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में युवा मुड़िया बजरंग क्रिकेट क्लब की टीम ने सैदपुर क्रिकेट क्लब टीम को हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया.
ललितपुर। महरौनी क्षेत्र के सैदपुर गांव में युवा क्रिकेट क्लब सैदपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुड़िया की टीम ने सैदपुर टीम को हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नेनवारा गांव के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टॉस जीतकर सैदपुर की टीम ने मुड़िया टीम को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया. वहीं बल्लेबाजी करते मुड़िया टीम के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में महज रन 104, बनाया. वहीं सैदपुर टीम को जीत के लिए 105 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने आए सैदपुर टीम के खिलाड़ियों ने 10 ओवर 5 गेंदों का सामना करते हुए लक्ष्य पीछा करते हुए फाइनल मुकाबले 66,रन बनाकर ऑल आउट हो गई। . वहीं युवा मंडली सैदपुर ने विजेता टीम के खिलाड़ी सौरभ सेंगर को मैन ऑफ द मैच जबकि के पी राजा को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया. दर्शकों की भीड़ दिलचस्प मैच का लुत्फ उठाते हुए खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बुलंद करते रही। युवा कमेटी के अरविंद राजपूत ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को खिताबी शील्ड देकर सम्मानित किया।
युवा बजरंग क्रिकेट क्लब मुड़िया के हेड कोच पूर्व कप्तान शंकर सिंह राजा सत्येन्द्र राजा (कप्तान)
अनुज राजा,(उपकप्तान),अमन राजा के० पी० रुद्रप्रताप प्रताप सिंह,बोवी ,अभय राजा,प्रिंस राजा,दिव्यांग राजा,अमित राजा, अरविन्द पटेल (पत्रकार),भानू राजा,ऋषि राजा, आयुष तिवारी,लोकिन्द्र राजा,कोच सौरभ राजा,पवन राजा, रविंद (रब्बू) राजा, मंगल कुशवाहा,आयोजित कमेटी अंशुल राजा, आनंद रैकवार,स्विजय राजा,अमन राजा, अभिषेक राजा, नीलेश सिंह, भूपेंद्र राजा, नीतेश,सोनू राजा, बद्री रैकवार, रूपेश सिंह,सहित दर्जनों खेल प्रेमी रहे मौजूद।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand