_मुख्य अतिथि के रूप में वाहिद खांन फैज़ल रहे मौजूद_
_युवा टीम ने वरिष्ठ टीम को दी मात, विशाल सेन रहे मैन ऑफ द मैच_
ललितपुर/मड़ावरा – राजपूत स्टेडियम मड़ावरा पर स्व भगुन सिंह लंबरदार एवं स्व शेर सिंह लंबरदार की पुण्य स्मृति में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को युवा बनाम वरिष्ठ टीम के बीच छठे लीग मेंच में युवा टीम द्वारा वरिष्ठ टीम को 58 रनों से मात दे दी गई। राष्ट्रगान उपरांत हुए टॉस को युवा टीम किसान क्रिकेट के कप्तान सुनील द्वारा जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। सलामी जोड़ी के रूप में विशाल सेन और रविंद्र शर्मा द्वारा टीम के लिए एक अच्छी शुरुआत की गई। विशाल सेन की शतकीय पारी की बदौलत किसान क्रिकेट क्लब द्वारा निर्धारित 20 ओवरों में 260 रनों का विशाल स्कोर विपक्षी टीम के समक्ष रखा। वहीं विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम राधे क्रिकेट क्लब की शुरुआत खासी अच्छी नहीं रही। लेकिन चौथे विकेट पर बल्लेबाजी करने उतरे प्रियंक तिवारी ने एक सधी हुई पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच गई। अंत में राधे क्रिकेट क्लब की टीम आखिरी 20 ओवर में 201 रन पर ऑल आउट हो गई। और किसान क्रिकेट क्लब ने 58 रनों से यह मुकाबला जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विशाल सेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया और मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
*यह अतिथि रहे मौजूद*
राजपूत स्टेडियम पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे लीग मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में वाहिद खांन फैज़ल, अरविंद सिंह लंबरदार, निश्चल श्रीवास्तव, लाखन यादव, अमर सेन, शिवम आदि लोग मौजूद रहे।
*यह रहे आयोजनकर्ता*
वहीं दूसरी ओर यादगार क्रिकेट क्लब के पूर्व कप्तान और राजपूत स्टेडियम कमेटी के अध्यक्ष निहाल सिंह, देवेंद्र सिंह, राजू सिंह, संजय सिंह, चंद्रभान सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, प्रीतम सिंह, हरदेव सिंह, मुलायम सिंह, रोहित सिंह आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand