उत्तर प्रदेशक्रिकेटखेलभाजपाभारतीय जनता पार्टीललितपुर

एमएलए कप: इंडियन क्लब, तुवन इलेवन, विरोरा क्लब ने जीते अपने मैच सदर विधायक रामरतन कुशवाहा का जन्मदिन मना धूमधाम से

ललितपुर। तुवन ग्राउंड में चल रहे एमएलए कप में पांचवें दिन इंडियन क्रिकेट क्लब, तुवन इलेवन क्रिकेट क्लब, विरोरा क्रिकेट क्लब ने जीते अपने अपने मैचों में जीत हासिल की।
खिलाड़ियों, दर्शकों, फैंस क्लब और आयोजक मंडल ने जोरदार तरीके से सदर विधायक रामरतन कुशवाहा का जन्मदिन मनाया। इस दौरान फूलमालाओं से समर्थकों ने सदर विधायक का अभिवादन किया। सदर विधायक ने आश्वासन दिया कि जनता की सेवा के लिए उनका सर्वस्व न्यौछावर है। इस दौरान दैनिक जागरण ब्यूरो संजीव जैन बजाज, दैनिक भास्कर ब्यूरो सम्राट सिंह, मनीष पाठक, शहनाज, विकास सोनी, आशीष तिवारी, आकाश ताम्रकार, दिव्यांश शर्मा, रियाज मंसूरी आदि ने सदर विधायक को बधाईयां प्रेषित की।
पहला मैच मेट्रो इलेवन और इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मेट्रो क्लब ने 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते इंडियन क्रिकेट क्लब ने 8 गेंद शेष रहते विजय पा ली। 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच लोकेश पाठक बने। दूसरा मैच तुवन इलेवन और ब्लैक पैंथर के बीच खेला गया। तुवन इलेवन ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट खोकर 132 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए ब्लैक पैंथर मात्र 32 रन पर सिमट गई। 31 गेंदों में 71 रन बनाकर जितेन्द्र प्लेयर ऑफ द मैच बने।
तीसरा मैच मां शारदा क्रिकेट क्लब और विरौरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें मां शारदा क्रिकेट क्लब ने 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते विरौरा क्रिकेट क्लब ने 20 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। 29 रन और 1 विकेट लेकर ऑल राउंडर प्रदर्शन करके भरत राजा प्लेयर ऑफ द मैच बने। मैच में मुख्य अतिथि डॉ संजीव जैन बजाज और विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला पंचायत सदस्य रामू कुशवाहा, राजेश लिटौरिया, देवेन्द्र कुशवाहा अध्यक्ष युवा कुशवाहा समाज रहे। इस दौरान जिला सहकारी बैंक उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा, श्याम बिहारी कौशिक, शशिशेखर पाण्डेय, कृपाल राजपूत मंडल अध्यक्ष जखौरा, भगत राठौर नगर अध्यक्ष, संतोष साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज, बलन शर्मा, अमान साहू, राजीव साहू, चंद्रशेखर दुबे, अजय जैन साइकिल, संदीप बुंदेला, मोहित सोनी, सुरेन्द्र रजक करमरा, अभिषेक सोनी, अनिल भटनागर, छोटे कुशवाहा, राकेश त्रिवेदी, नीलू कुशवाहा, ऋषभ दुबे, रिक्की कुशवाहा, सौरभ नायक, मोहन पेंटर, शिवम, अरस्तू, विपिन निरंजन, दीपक चौरसिया, दीपक मिश्रा, दीपेश राय डब्बू, देशपत कुशवाहा, अनुराग कंचन, सतपाल यादव, राहुल राजपूत , मुकेश लेंटर, दीपक राठौर, नितेश संज्ञा, विनोद पाठक, अजय यादव, राज शिवहरे उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button