उत्तर प्रदेशललितपुरस्वास्थ

टी०बी० को हराने में सभी का सहयोग आवश्यक – सी०एम०ओ०

ललितपुर : सौ दिनों कां सघन क्षय रोगी खोजी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 05 फरवरी 2025 को जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र ललितपुर पोषण पोटली वितरण का कार्यकम किया गया। अभियान के दौरान जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अपील पर दिनांक 04.01.2025 तक 666 पोषण पोटलियां वितरित की जा चुकी है इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर काम कर रहा है। अभियान में हाई रिस्क वाले क्षय रोगियों को खोज कर उनका इलाज किया जा रहा है एवं अन्य विभागों के सहयोग से अधिक से अधिक लोंगों को जागरूक किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० इम्तियाज अहमद ने बताया कि कई क्षय रोगियों में कुपोषण की समस्या पायी जाती है। निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित करके उनका स्वास्थ्य सुधार किया जा सकता है। आम जनमानस भी निःक्षय मित्र बनके इस अभियान को सफल बनाने में भागीदार बन सकते हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा० रामनरेश सोनी ने बताया कि इस अभियान के मुख्य उद्देश्य टी०बी० के नये रोगियों को खोजना, व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता उत्पन्न करना, टी०बी० रोगियों की मृत्यु दर कम करना, टी०बी० रोग से पीडित व्यक्तियों में डिफरेंशिएटेड टी०बी० केयर अप्रोच पद्धति को लागू करके तथा पोषण सम्बन्धी सहायता प्रदान करके मृत्यु की सम्भावना को कम करना, जोखिम वाली जनसंख्या की टी०बी० स्क्रीनिंग और परीक्षण टी०बी० के नये रोगी न बनने देना आदि है। क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। अभियान को सफल बनाने के लिये प्रभावशाली व्यक्तियों एवं धर्मगुरूओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा० सौरभ सक्सेना ने बताया कि टी०बी० की बीमारी से ग्रसित लोगों को गोद लेने के लिये आम जन को प्रेरित किया जा रहा है। निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों के पोषण में सुधार करके आमजन उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button