महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नसबंदी शिविर में स्टाफ द्वारा उगाही का मामला पुनः उजागर,
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स स्टाफ के बाद अब आशाओं का मामला उजागर हुआ है, लगातार सुर्खिया बटोर रही सीचसी महरौनी पुनः लापरवाही के कटघरे में,
सामुदायिक केंद्र के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कई आशाओं, नर्स और कर्मचारियों पर आरोप लगा है कि उनके द्वारा दवाइयां एवं इंजेक्शन के नाम पर मरीज से पैसे की डिमांड की जा रही है। तो वहीं स्टाफ नर्स अपना श्रमिक पारितोषक के रूप में मरीजो तीमारदारों से अवैध उगाही के आरोप सीचसी महरौनी को अब आम बात हो चली है, महरौनी विधानसभा से विधायक एवम राज्य मंत्री मनोहर लाल पंत द्वारा सीचसी को गोद लिए हुए है इसके बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं लगातार ठप्प होती नजर आ रही है, महरौनी सीचसी में नसबंदी शिविर का आयोजन चल रहा है जिसमें मरीजों को बेड की जगह जमीन पर अपने बिस्तर पर लेटना पड़ रहा है जबकि दिसम्बर की ठंडी में छोटे-छोटे बच्चे भी मरीज के साथ जमीन पर लेटने की मजबूर है, तो वहीं आये दिन शिविर में आशाओं व कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क मांगने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है!
महरौनी सीएचसी सी अव लगातार विवादों के घेरे में बनी रहती है सीएचसी कर्मचारियों को स्थानीय अधिकारियों से लेकर सीएमओ तक का कोई ख़ौफ़ नही रहा या फिर सीएचसी महरौनी प्रसाशन की जद से दूर है,
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand