उत्तर प्रदेशमहरौनीस्वास्थ

डॉ ब्रजेन्द्र शर्मा स्म्रति न्यास के तत्वाधान में महरौनी सीचसी में निशुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न,

महरौनी, ललितपुर-
बैद्य पं ब्रजेन्द्र शर्मा स्म्रति न्यास एवम पं अनुराग शर्मा (सांसद झाँसी- ललितपुर) के सौजन्य से कल्याण करोति मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में निशुल्क नेत्र जांच एवम परामर्श शिविर का आयोजन किया गया!
जिसमे ओपीडी 334,मितियाबिंद 40 एवम 214 नेत्र मरीजो को चश्मा वितरित किये गए, निशुल्क नेत्र शिविर में डॉ सुमित सिंह, डॉ अनुभव उपाध्याय, डॉ विकास मुखरिया, डॉ सचिन सारस्वत, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ धनदेव आर्य व पंकज ताम्रकार का विशेष योगदान रहा!
नेत्र शिविर को सफल बनाने में डॉ एमपी सिंह, पं संतोष रावत, अरविन्द्र कौशिक, देवेंद्र भोंडेले, पुरुषोत्तम चौबे सहित पीयूष शुक्ला गोलू का विशेष सहयोग रहा!

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button