मध्यप्रदेशसामाजिक संगठन
जन साहस संस्था द्वारा रैदासपुरा गांव में किया गया सुरक्षित पलायन प्रशिक्षण

छतरपुर : आज दिनाँक 16/04/2025 को ज़िला छतरपुर के ब्लॉक बिजावर के ग्राम रैदासपुरा (बसरोही)में जन साहस संस्था द्वारा प्रिडिपार्चर की गई जिसमें सुरक्षित प्रवास की जानकारी दी गई।और जन साहस मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 की जानकारी दी गई।और वंन नेशन वंन राशनकार्ड योजना, बंधुआ मजदूरी, मानव तस्करी, सुरक्षित प्रवास, बालमज़दूरी पर चर्चा की गई आपातकालीन स्थिति, मजदूरी का भुक्तान ना होना और सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी विस्तार से दी गई और सुकन्या समृद्धि खाता की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में रैदासपुरा के प्रवासी मजदूरों ने और जन साहस से मुकेश कुमार,और अरविन्द जी ने भागीदारी की।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand