बु. वि. सेना ने ललितपुर में गौशालाओं में व्याप्त अनियमिताओं और अव्यवस्थाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया
ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर की तमाम गौशालाओं में व्यप्त अनियमिताओं और अव्यवस्थाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि
विगत कई दिनों गौशालाओं के लिए आपूर्ति किये जाने वाले भूसे की खरीद में भारी अनियमिताएं की जा रही है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा गेंहूं के भूसे के स्थान पर अन्य घटिया किस्म के भूसे की आपूर्ति करके भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।
बु.वि.सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि ललितपुर की अधिकांश गौशालाओं में जानवरों का हालत बद से बदतर है । जानवरों को ठंड से बचाने के कोई उपाय नहीं किए गये । बीमार गौवंशों के इलाज के कोई वशेष प्रबंध नही किए गये ।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि ललितपुर जिले की सभी गौशालाओं में उचित प्रबंध करते हुए भूसे नाम पर हो रही अनियमिताओं को तत्काल प्रभाव से रोका जाये । साथ ही भूसे की आपूर्ति के समय वीडियोग्राफी कराते हुए मोनिटरिंग किया जाना आवश्यक है ।
बैठक में बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं में फूलचंद रजक , राजकुमार कुशवाहा , कदीर खान , अमरसिंह बुन्देला , नन्दराम कुशवाहा , बी. डी चन्देल , जगदीश झा , गफूर खान , अरुण सिंघई , खुशाल बरार , कमल विश्वकर्मा , जगराम , पर्वत सिंह , प्रतीक सेन , रविकुमार , विशाल राठौर , मुकेश , महेन्द्र , भईयन कुशवाहा , प्रकाश रैकवार , कामता भट्ट , विनोद साहू , रवि झा , रोहित कुमार , प्रदीप साहू , पुष्पेन्द्र शर्मा , आदि उपस्थित रहे ।
==============================
जय जय बुन्देलखण्ड
हरीश कपूर टीटू
बु. वि. सेना प्रमुख ललितपुर
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand