उत्तर प्रदेशललितपुर
ब्लाक प्रमुख तालबेहट का मामला फिर सुर्खियों में उच्च न्यायालय ने सात मार्च को जिला न्यायालय के आदेश को किया रद्द
ललितपुर। ब्लाक प्रमुख तालबेहट के पद पर हुये निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना उपरान्त अवैध घोषित किये गये मतों को लेकर प्रत्याशी रहे राजदीप सिंह ने जिला न्यायालय ललितपुर में याचिका दायर की थी। इस याचिका को लेकर जिला न्यायालय द्वारा प्रथम अपील संख्या 337/2024 को खारिज करते हुये चुनाव न्यायाधिकरण/जिला न्यायाधीश ललितपुर द्वारा चुनाव याचिका संख्या 01/2023 में पारित दिनांक- 7 मार्च 2024 के आदेश को रद्द किया है। उच्च न्यायालय ने यह भी आदेश में कहा कि तथ्यहीन चुनाव याचिका को खारिज किया जाकर 7 मार्च 2024 के आदेश के अनुशरण में कोई भी परिणामी कार्यवाही भी निरस्त की जाती है। न्यायालय द्वारा आये इस आदेश के बाद अब राजनैतिक गलियारों में फिर से हलचलें तेज हो गयी हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand