संविधान गौरव अभियान के अन्तर्गत सदर विधायक ने मलिन बस्तियों का किया भ्रमण
ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे “संविधान गौरव अभियान” 11 जनवरी से 25 जनवरी के तहत मुहल्ला वंशीपुरा में आज एकदिवसीय अभियान का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामरतन कुशवाहा सदर विधायक, राजकुमार जैन जिला अध्यक्ष रहे। मुख्य वक्ता में रामरतन कुशवाहा सदर विधायक ने कहां है कि,हमारी सरकार हमेशा ही गरीबों के उत्थान में काम कर रही है। सरकार हमेशा अन्तिम पंक्ति को लाभान्वित करने में तत्पर हैं। अनुसूचित जातियों में सबसे ज्यादा आवास योजना, निराश्रित पेंशन योजना,अम्रत जल योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, आदि योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जिस तरह से विपक्ष ने संविधान बदलने की बात कही है हमारी सरकार दस साल केन्द्र में हैं। अभी तक संविधान नहीं बदला, अगर सरकार संविधान बदल देती तों कब का बदल देती लेकिन हमारी सरकार कभी भी नहीं संविधान बदलने वाली है। विपक्ष सरासर झूठ फैला रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष भगतसिंह राठौर ने की। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, बसन्ती लारिया,रजनी अहिरवार, पार्वती खटीक, श्वेता, गजेन्द्र सिंह राजपूत, तेजस्व श्रीवास्तव, ब्रजेश राजपूत,राजेश डोडवानी, नितिन पंथ, रोहित पंथ, आशीष हुण्डैत, धर्मेंद्र राजपूत, अशोक कुशवाहा,विजय, राजकुमार,अजय रैकवार, अजय साहू,रवि साहू, विक्की राजा,ब्रजमोहन पाठक,अवधैश शर्मा, सुरेन्द्र सपेरा , बृजेंद्र सपेरा, दीपक सिघई, अभिषेक सोनी, धर्मेंद्र राजपूत, सचिन साहू,मंयक साहू, रामेश्वर पाल सिमरिया आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand