*भाजपा मण्डल अध्यक्ष के लिए पाली मण्डल से हुए सत्रह आवेदन, पांच ने लिया नाम वापस*
पाली। भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है । जिसको लेकर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। शुक्रवार को पाली मण्डल चुनाव अधिकारी रमेश कुशवाहा, सहचुनाव अधिकारी चन्द्रभान सिंह राजपूत, पाली मण्डल अध्यक्ष पुनीत चौरसिया ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पाली मण्डल से सत्रह कार्यकर्ता ने अपनी-अपनी दावेदारी की इनमें माधव पाठक, अभिलाषा राय, आशीष चौरसिया, नरेन्द्र ताम्रकार, सुमित कटारे,गौरव मिश्रा, सेधपाल सिंह, ब्रजेश चौबे, महेश नगाइच, जितेन्द्र सिंह चौहान, विनोद मिश्रा, ब्रजेश राजपूत, मनोज चौरसिया, अमरपाल तोमर, अल्पना पांडे, विवेक मिश्रा, राजेश कुशवाहा ने नामांकन किया था। जिसमें से पांच कार्यकर्ता ने अपने नाम वापस ले लिए नरेंद्र ताम्रकार, गौरव मिश्रा, जितेन्द्र सिंह चौहान, अल्पना पांडे,महेश नगाइच। भाजपा मण्डल अध्यक्ष के लिए अब बाहर नाम ही बचे हैं । जिनकी कागजी कार्रवाई पूर्ण तरीके से कराकर पाली चुनाव अधिकारी रमेश कुशवाहा लिफाफे में रखकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ले गए हैं। जो जिला चुनाव अधिकारी एवं बुंदेलखंड क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी ही। मण्डल अध्यक्ष नाम की घोषणा करेंगे। भाजपा पाली मण्डल अध्यक्ष चुना को लेकर कार्यकर्ताओं में तरह तरह के अनुमान लगाएं जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी पाली मण्डल अध्यक्ष की घोषणा संगठन करेंगा। पाली मण्डल अध्यक्ष नव युवा होना चाहिए जिसके पास पार्टी कार्य करने के लिए उर्जावान मेहनती टीम हो। जो सभी संगठनों को साथ लेकर चले
जगदीश राय (मोनू) पाली
सहसंयोजक आईटी सेल पाली
पाली भाजपा मण्डल अध्यक्ष ऐसा चुना जाए जो सभी संगठनों, युवाओं, वरिष्ठ लोगों को साथ लेकर चले। मण्डल की समस्याओं एवं छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चले।
राघवेन्द्र विश्वकर्मा
अखिल भारती विद्यार्थी परिषद प्रांत कार्यकारिणी सदस्य
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand