ललितपुर। भारतीय किसान संघ ने जिले में मूंगफली खरीद को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि क्रय केंद्रों पर मूंगफली की खरीद शुरू की जाए। किसानों का आरोप है कि 19 दिसंबर से अचानक क्रय केन्द्र बंद कर दिए गए, जिसके चलते सैकड़ों किसानों की मूंगफली बिकने से रह गई और वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। भारतीय किसान संघ के प्रांत उपाध्यक्ष केहर सिंह बुंदेला के नेतृत्व में सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिले में पहले मूंगफली खरीदने के लिए केंद्र खोले गए थे, लेकिन केंद्रों पर खरीदी कम हुई और व्यापारियों की मूंगफली खरीद ली गई। 19 दिसंबर से क्रय केंद्रों को अचानक बंद कर दिया गया, जबकि अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया था कि जिन किसानों के नंबर 19 दिसंबर से पहले लग चुके हैं, उनकी मूंगफली खरीदी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किसानों का कहना है कि क्रय केन्द्रों पर व्यापारियों ने फर्जी तरीके से अपनी मूंगफली बेच दी और किसानों की मूंगफली बिना खरीदी के रह गई। इस कारण किसानों को बाजार में अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि जिनकी मूंगफली खरीदी गई थी, उन्हें अभी तक सिक्सआर (स्मॉल इंडिविजुअल क्रेडिट रेटिंग) नहीं दिए गए हैं। इससे किसानों को परेशानी हो रही है और उन्हें अपनी उपज का भुगतान भी नहीं मिल रहा है। किसान संघ के नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि तत्काल क्रय केन्द्रों पर मूंगफली की खरीदी शुरू की जाए और जिन किसानों की मूंगफली पहले खरीदी जा चुकी है, उन्हें शीघ्र सिक्सआर दिया जाए। इस दौरान जिला प्रवक्ता नवीन जैन, रामकिशोर कौशिक, अनिल कुमार, रामदास, राघवेंद्र, हरपाल प्रजापति, सोहन लाल सहित अन्य किसान मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand