भारतीय जनता पार्टी महरौनी मंडल ने निकाली साढूंमल में तिरंगा यात्रा, देशभक्ति में झूमे लोग

मड़ावरा। भाजपा मंडल ने कस्बा साढूंमल मे शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर में बलिदान हुये वीरों को श्रद्धांजलि देकर कस्बा में तिरंगा यात्रा निकाली देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। संध्याकालीन यात्रा राजा की आरा मशीन से प्रारंभ हुई और पानी की टंकी तिगैला पर समापन किया गया ।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति का संदेश प्रसारित करना और ऑपरेशन सिंदूर में बलिदान हुये वीरों को श्रद्धांजलि देकर भारत माता के जयकारों से कस्बा को देशमयी करना। यात्रा के दौरान देश भक्ति के जयकारे लगे और हाथ में तिरंगा लिये लोग बाग देशभक्ति में झूमते नजर आये। इस दौरान विधानसभा संयोजक अरविंद कौशिक, सैक्टर संयोजक विक्रम सिंह तोमर, राजू गोस्वामी बूथ अध्यक्ष कोमल कुशवाहा,गोरेलाल कुशवाहा, पारस जैन , नंदराम कुशवाहा, सचिन महाराज , दुर्गेश गोस्वामी , राहुल गोस्वामी , अभिषेक दुबे, जगत पटेल , श्री सोनी , रामेश्वर सेन,नीलेश सेन, सुदामा अहिरवार,रामस्वरूप अहिरवार, साहिल खान सहित सभी देश भक्त , व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ,
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand