भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती,

महरौनी,ललितपुर-
भारतीय जनता पार्टी महरौनी मंडल की ओर से शनिवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का
आयोजन किसरदा स्थित मंत्री आवास पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ‘पंडा’ ने की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ‘मन्नू’ उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित था। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक और राजनीतिक चेतना को नई दिशा प्रदान की। मंत्री ने कहा कि “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे”— यह डॉ. मुखर्जी का ऐतिहासिक संकल्प था, जो आज भी राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बना हुआ है।
मंत्री पंथ ने बताया कि डॉ. मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता, बंगाल में हुआ था। वे न केवल एक प्रखर शिक्षाविद् और विचारक थे, बल्कि सिद्धांतों के पक्के और मानवता के सच्चे उपासक भी थे।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें राघवेन्द्र पटैरिया, अरविंद कौशिक, दुष्यंत बडौनिया, महेंद्र सिंह राजावत, हरिशंकर सोनी, जगदीश निरंजन, ब्रजेश रिछारिया, सौरभ राजा, हाकिम सिंह, भरत भौड़ले, इंद्र पाल सिंह पटेल, यशवंत राजपूत, राजपाल राजा, कमलेश अहिरवार, गोपीलाल सेन, प्रदीप सोनी और राजा पांडे प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पीयूष शुक्ला ‘गोलू’ द्वारा किया गया। अंत में मंडल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ‘पंडा’ ने सभी आगंतुकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand