भाजपाभारतीय जनता पार्टीललितपुरश्रद्धांजलि

*पहलगांव के शहीदों को भारतीय जनता पार्टी ने केन्डिल मार्च करके और घंटाघर पर केंडिल जला कर दीं श्रद्धांजलि*

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी ने आज कश्मीर में पहलगांव में शहीदों की याद में सावरकर चौक से लेकर घंटाघर तक केन्डिल मार्च किया तथा घंटाघर पर शहीदों की याद में केन्डिल जलाये ।इस अवसर पर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवादियों का नाश हो के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि धारा तीन सौ सत्तर हटने के बाद कश्मीर के आतंकवादी और पाकिस्तानी आतंकवादी बहुत रंज में थे तथा कुछ खतरनाक करने का मंसूबा बनायें थे लेकिन सेना के आगे बेबस थे । फिर भी मौका पड़ते ही वे अपने ध्रणित मंसूबों में सफल हो ही गये मैं उनकी इस कायराना हरकत की भरसक भर्त्सना करता हूं शोक-संतप्त परिवारों को सांत्वना व्यक्त करता हूं तथा आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि आतंकवादी पुरानी हरकत पर फिर उतर रहे हैं और इसका खामियाजा उन्हें नेस्तनाबूद होकर भोगना ही होगा।सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि जल्द ही आतंकवादियों को उनके सही स्थान पर पहुंचा दिया जायेगा और साथ ही पाकिस्तान भी इसकी सजा भोगेगा । शीघ्र ही पी ओ के भी हमारे हाथ में होगा और आतंकवादियों के साथियों की भी पहचान कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जायेगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत,श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन,बरिष्ठ नेता अशोक गोस्वामी,बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व अध्यक्ष गण हरीराम निरंजन, जगदीश सिंह लोधी एड, रमेश कुमार सिंह लोधी एड, राजकुमार जैन,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश कुमार खटीक,
जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, महेश श्रीवास्तव भैया, बंशीधर श्रीवास, बलराम सिंह लोधी, हरीराम राजपूत,डा राजकुमार जैन,रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम,नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठौर, पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नासिर मंसूरी, दिनेश गोस्वामी एड, सुरेश बड़ैरा,गन्धर्व सिंह लोधी,डा दीपक चौबे, मोहन लाल रैकवार, जिला मंत्री गण निखिल तिवारी,गौरव चौधरी,रजनी अहिरवार,रमेश नझाई,ध्रुव सिंह सिसौदिया, दीपक पाराशर, रुपेश साहू, कमलापति रिछारिया,किरन सैन, नरेंद्र कड़की, लक्ष्मी रावत, अनुपमा जैन,पार्वती खटीक,रामरती रैकवार,रानी जहां, अनुराग जैन शैलू,अशोक साहू दाऊ, अजय जैन साईकिल , शशिशेखर पांडेय,आशीष हुड्डैत, नीतेश संज्ञा, आमिर खान,बसीम राजा, नदीम अहमद, सरदार हरजीत सिंह, रमेश गांधी, आनन्द देवलिया,उमाशंकर चौबे,पियुष प्रताप सिंह बुंदेला,के पी राजा, आलोक मयूर,गिरीश पाठक, रमेश गांधी,डा तेजस्व श्रीवास्तव,श्रीकांत करौंलिया, अवतार सिंह लोधी, गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत,रामसिंह यादव,गोल्डी राजपूत,दीपक वैद्य, राहुल खिरिया, बृजेन्द्र सिंह राजपूत, अमन द्विवेदी,सुबोध गोस्वामी, सुरेन्द्र जैन डल्ली,शिवम पाराशर,अनुज शर्मा, आशीष सैनी,हरेन्द्र राजा, दीपक सिंघई, आशीष कौशिक,बाबी बबेले, बालकिशन राजपूत,सूरज सिंह राजपूत,लोकेन्द्र राजा,कल्लन कुशवाहा समित समैया,रवि साहू, सचिन साहू,निशांक रैकवार,संजू अहिरवार, पंकज जैन,रानू तिवारी,रवि ठाकुर, पंकज अहिरवार,नूर मुहम्मद, पंकज ताम्रकार,जाहर,शिवम तिवारी,हर्ष चौवे, राहुल चौबे,मोहर यादव, राधे रैकवार आदि उपस्थित रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button