भाजपाभारतीय जनता पार्टीराजनीतिललितपुर

गांव चलो अभियान की बैठक वार्ड नंबर 4 और 15 गांधीनगर सेक्टर प्रथम और द्वितीय मैं संपन्न हुई

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शनानुसार ग्राम चलो वार्ड चलो अभियान के तहत वार्ड नंबर 4 और 15 गांधीनगर सेक्टर प्रथम और द्वितीय में बूथ बैठक की गई । इस अवसर पर, राधाकृष्ण मन्दिर पर सफ़ाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ध्रुव राजा एवं प्रवासी नितिन पंथ ने आंगनवाड़ी केंद्र गांधी नगर प्रथम का निरीक्षण किया और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर बीजेपी का ध्वज लगाया, और बीजेपी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर ध्रुव राजा ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना हर गरीब को आवास दिलाने में सफल रही है। साथ ही आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा के बारे में बताया। कार्यकर्ताओं ने सुकन्या समृद्धि योजना, कौशल विकास योजना और मुद्रा लोन योजना की भी विस्तृत जानकारी दी। नितिन पंथ ने कहा सरकार बड़े पैमाने पर जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लेकिन ग्रामीण स्तर पर अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें इन योजनाओं की जानकारी नहीं है। इसलिए पार्टी का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुंचे और वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”474560657020201″,”type”:”ugc”},{“id”:”384703710006211″,”type”:”ugc”}]}}
कार्यक्रम प्रभारी जिला मीडिया प्रभारी ध्रुव राजा, प्रवासी नितिन पंथ नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा सेक्टर संयोजक गांधीनगर मनोज पंथ , बूथ अध्यक्ष गण , दयाराम पंथ, प्रदीप पंथ ,दयानंद तिवारी , जगदीश प्रसाद तिवारी ,हरिकिशन साहू सहित बूथ लेवल के सभी पदाधिकारी शामिल रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button