उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डभाजपाभारतीय जनता पार्टीमहरौनीललितपुर

*छूटे मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए करे कार्य- हरिश्चंद्र रावत जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी* *मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न*

महरौनी (ललितपुर ) भारतीय जनता पार्टी मण्डल गौना की मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक बैठक स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज सौजना में आयोजित की गई l जिसमें सर्व प्रथम मां भारती पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष हरिश्चन्द्र रावत उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रमसेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल शेलेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला ने की एवं संचालन मण्डल महामंत्री साहब सिंह कोरवास ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान उन्नीस अगस्त से शुरू हो चुका है इसके लिए एक दो दिन में अभियान प्रमुखों और बी एल ओ टू की सूची जारी कर दी जाएगी।आप सब को यह करना है कि बूथ स्तर तक मतदाता सूची का अध्ययन करना है इसके लिए कार्यकर्ता वार बूथ पर दायित्व लेना है और रोज की अध्यन की रिपोर्ट प्रतिदिन उच्च नेतृत्व को अवगत कराना है ।इस अभियान में जनप्रतिनिधियों को भी सहभागिता सुनिश्चित करना है ।जिन मतदाताओं की आयू एक जनवरी दो हजार पच्चीस को अठारह साल हो गयी हैं उन्हें अनिवार्य रूप से वोटर वनाना है । अगर कोई दो जगह से वोटर हैं तो उसे एक जगह से नाम कटवाने का कार्य करना है । उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता वोटर लिस्ट का अध्ययन कर जो भी मतदाता 1 जनवरी 2025 को 18 साल के हो चुके हैं उनको वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम करें एवं सभी को एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सोंपने का काम करें बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला ने की l वहीं बैठक में मुख्य रूप से राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ , पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम निरंजन, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड सदस्य प्रदीप चौबे, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु श्रीवास्तव, ध्रुव सिसोदिया,नीतेश संज्ञा, अरविन्द कौशिक, संजय भोड़ेले, रजऊ राजा, चन्द्र दीप रावत,वीरचन्द जैन,देवेन्द्र तिवारी,रम्मी दीक्षित, मण्डल महामंत्री साहब सिंह बुन्देला कोरवास, नवल सिंह सड़कौरा, महिपाल सिंह बुन्देला, रामनाथ रजक, चन्द्रभान सुरैया, अशोक जैन, रतिराम कुशवाहा, जगत पटेरिया, काशीराम अहिरवार, शिवाजी राजा, रविन्द्र राठौड़, रविन्द्र जैन, मनोज राय, संजय राजा, कमल सिंह, राजवेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह,तिलक यादव,हल्काई रैकवार, उद्देतराम अहिरवार,नीरज पाराशर,सूरज सिंह,रामानंद लोधी,देवराम परिहार,शुभम राजा,बसंत लाल,बाबूलाल लोधी,रामसिंह बुन्देला,देवकिनन्दन वैद्य,जयपाल सिंह आदि तमाम कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री साहब सिंह बुन्देला कोरवास ने किया l

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button