● सरस्वती आराधना का पर्व बसंत ऋतु- ● बच्चों ने कहा खुशनुमा मौसम का पर्व है बसंत पंचमी-
(ललितपुर) बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती के आराधना पर्व के रूप में पूरे भारतवर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है।बुंदेलखंड की धरती पर बसंत पर्व की अनेक धार्मिक परम्परायें हैं तो वही यहां के लोग कवियों के रसीले फाग गीतों का गायन चौपालों पर शुरू हो जाता है।परंपरानुसार नगडिया,ढोलक का पूजन किया जाता है।गांव,गलियों में लोकगीतों की रसधार बहने लगती थी।करुणा इंटरनेशनल की बसंत पंचमी पर्व को लेकर आयोजित गोष्ठी में बच्चों ने अपने -अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरस्वती आराधना का पर्व बसंत ऋतु है।
01- शिक्षा आरंभ का दिन बसंत पंचमी – दीप्ति
दीप्ति सोनी का कहना है कि बसंत पंचमी के दिन परंपरानुसार बुंदेलखंड में लोग बच्चों का “पाठी पूजन” करवा कर उनकी शिक्षा-दीक्षा प्रारंभ करवाते थे। इसीदिन यज्ञोपवीत संस्कार व कर्ण छेदन संस्कार किए जाते थे।लेकिन आधुनिकता की दौड़ में हम अपनी कई परंपराओं को भूलते जा रहे हैं।
02- बसंत में प्रकृति का कण-कण होता प्रफुल्लित- नैनसी यादव
नैनसी यादव का कहना है कि बसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण चलायमान हो जाता है। बसंत आने पर मानव,पशु-पक्षी व प्रकृति का प्रत्येक कण-कण प्रसन्नचित्त हो जाता है।प्रतिदिन
नई उमंग से सूर्योदय होता है।बसंत पंचमी का पर्व भारतीय जनजीवन को अनेक प्रकार से प्रभावित करता है।
03- बसंत पर्व एक उत्सव का पर्व- सुहाना
सुहाना का कहना है कि बसंत को एक उत्सव की तरह मनाये और अपने जीवन में उतार लें।बसंत हमेशा परिवर्तन का शुभ संदेश लेकर आता है।बसंत हमें याद दिलाता है कि इस संसार में वस्तुएं गिरती हैं,उठती हैं,पतझड़ आता है और पौधों में नए अंकुर फूटते हैं। निराशा के साथ आशा का संचार होता है।आज जो अंधकार फैला हुआ दिखाई देता है उसके बीच में प्रकाश भी फैल रहा है।जो हमारे जीवन में निराशा पर आशा की विजय को दिखलाता है।
04- बसंत की तरह मुस्कुराते रहें- देशना जैन
देशना जैन का कहना है कि बसंत ऋतु से शिक्षा लें कि हम अज्ञानता के अंधकार से बाहर निकलें और हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहें और सकारात्मक चिंतन कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।तभी इस पर्व को मनाना सार्थक होगा।
05- बसंत जीवन में नई ऊर्जा प्रदान करता-सानिध्य
सानिध्य नामदेव का कहना है कि बसंत पंचमी का उत्सव आते ही पृथ्वी का कण-कण पुलकित होने लगता है।जीवन में नये संचार का आगाज शुरू होता है।सम्पूर्ण देश में बसंतोत्सव का पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है।बसंतोत्सव हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा को प्रदान करके हमें नई उमंग पाने की प्रेरणा देता है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand