अज्ञात कारणों से मेडीकल स्टोर में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू , लाखों की दवाईयां जलकर हुई खाक
बानपुर(ललितपुर)। विगत रात्रि कस्बा बानपुर के ललितपुर रोड पर स्थित एक मेडीकल स्टोर में आग लगने से सारी दवाईयां जलकर राख हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी रवीन्द्र कुमार पुत्र शिवकुमार बानपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के बगल में अपना मेडीकल स्टोर नाम से अंग्रेजी दवाइयों की दुकान संचालित करते हैं यह कि विगत रात्रि वह करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद करके व दुकान की विद्युत आदि सप्लाई भी बंद कर गये।
सुबह उन्हें पड़ोसी के माध्यम से सूचना मिली कि उनकी दुकान से धुआं उठ रहा है।
इतने में वह परिजनों जनों सहित दुकान पर पहुंचे व शटर उठाई तो देखा कि अंदर आग लगी हुयी हैं।
इतने में उपस्थित तमाम लोगों ने उपलब्ध संशाधन में आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तब तक विकराल रुप धारण कर चुकी थी।
लिहाजा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया तब फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग बुझने के बाद देखा कि दुकान का फर्नीचर, कम्प्यूटर व दवाईयां जलकर पूरी तरह खाक हो गयी हैं व पीड़ित दुकानदार द्वारा लाखों का नुक़सान बताया जा रहा है।
पीड़ित ने लिखित तहरीर के माध्यम से बानपुर पुलिस को सूचना कर दी है।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है ।
लेकिन आम चर्चा है कि आग दुकान के अगले हिस्से यानि काउण्टर से अन्दर की ओर फैली है।
इसलिए यह जांच का विषय है ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand